शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी की रिलीज डेट बार-बार टली जा रही थी, लेकिन इस बार लगता है कि यह फिल्म थिएटर पर धमाल मचाने को तैयार है. ऐसे में अपनी फिल्म के प्रमोशन पर निकले शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर एक दूसरे से जुड़े कई राज मीडिया के सामने खोलते नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर इन दिनों जर्सी के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए शाहिद ने अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर की सबसे गुस्सा दिलाने वाली आदत से पर्दा उठाया है, जिसको सुन मृणाल का रिएक्शन जबरदस्त नजर आया.

 

एक लीडिंग टैबलॉयड ने शाहिद कपूर से जब सवाल किया कि आपकी को स्टार की सबसे अनाेईंग हैबिट कौन सी है, इस सवाल के जवाब में शाहिद ने कहा- इसको लगता है कि यह परफेक्ट है, मृणाल बहुत सोचती है जिसके चलते इसका फोकस बिगड़ जाता है. शाहिद कपूर कहते हैं कि- इसे खुद पर और भरोसा करने की जरूरत है, यह जितना डिजर्व करती है उतना क्रेडिट खुदको नहीं देती.

 



 

शाहिद के जवाब को सुनने के बाद मृणाल का भी जबरदस्त रिएक्शन आया है. मृणाल ने शाहिद की तरफ देखा और कहा कि- अब से मैं इस चीज का ध्यान रखूंगी. शाहिद ने आगे कहा - एक एक्टर को हमेशा खुद के बारे में अच्छा सोचना चाहि,ए खुद को मोटिवेट करना चाहिए, वैसे तो दूसरो के बारे में तो सब बुरा कहते ही हैं तो क्यों ना अपने लिए कुछ अच्छी बातें कहीं जाए.

 

टीवी जगत से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली मृणाल ठाकुर की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बहुत कम वक्त में मृणाल ने 8 फिल्में कर ली हैं. जिसमें उन्होंने अपनी अदाकारी का सिक्का उछाला है. बता दें शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की जर्सी 22 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने को तैयार है.