Jersey फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी बदल गया है Shahid Kapoor का लुक, पहचानना हुआ मुश्किल
Shahid Kapoor New Look: शाहिद कपूर की इंस्टा पोस्ट पर उनका नया लुक छा गया है. वो काफी बदले बदले से नजर आ रहे हैं.
![Jersey फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी बदल गया है Shahid Kapoor का लुक, पहचानना हुआ मुश्किल Shahid Kapoor share selfie video on Instagram story, actor look has totally changed a lot difficult to recognize Jersey फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी बदल गया है Shahid Kapoor का लुक, पहचानना हुआ मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/81c110b37575a23199855620a883f2a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Kapoor Transformation: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के एक्टिंग करियर को लगभग 2 दशक पूरे हो ही गए हैं. इस दौरान शाहिद ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ से लेकर ‘कबीर सिंह’ तक उनका करियर काफी अच्छा रहा है. अब वो ‘जर्सी’ फिल्म Jersey Movie) की तैयारी में हैं जिसका पहला लुक सामने आ चुका है और जल्द ही फिल्म रिलीज भी करने की तैयारी है. लेकिन उससे पहले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का नया लुक लोगों को हैरान कर रहा है. अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया है.
कैसे इतने बदल गए शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें और वीडियो अपलोड की हैं लेकिन उनमें से एक वीडियो में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. स्लीवलेस हूडी में शाहिद कपूर काफी बदले बदले लग रहे हैं. काफी ध्यान से देखने पर ही पता चल रहा है कि ये शाहिद कपूर हैं. उनके शेव से लेकर उनका लुक तक काफी बदला हुआ लग रहा है. ये पोस्ट वर्क आउट वीडियो शाहिद ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई है . अब फैंस को ये समझ नहीं आ रहा कि आखिर शाहिद का लुक इतना चेंज कैसे हो गया.
शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म जर्सी साउथ की हिट फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक हैं. जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है. तेलुगु फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया था. और अब इसका हिंदी रीमेक शाहिद के साथ बनाया जा रहा है. इस फिल्म में शाहिद के साथ साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी होंगे. फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है. मृणाल ठाकुर से पहले फीमेल लीड रोल के लिए श्रद्धा कपूर और रश्मिका मंदाना का नाम भी फाइनल हुआ था लेकिन फिर बाद में मृणाल ठाकुर ने उन्हें रिप्लेस कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Kareena Kapoor ने किया भाई Ranbir Kapoor की एक्स Katrina Kaif को बर्थडे विश, शुभकामनाओं में भेजा ढेर सारा प्यार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)