शाहिद कपूर ने जिम में पसीना बहाते शेयर किया Devil लुक, यहां देखिए खास तस्वीर
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वह अपने बाइसेप्स को दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहिद की ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक सेल्फी शेयर की. अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वह अपने बाइसेप्स को दिखा रहे हैं. शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "गुड मॉर्निग." शाहिद कपूर की ये तस्वीर देखने के बाद साफ है कि आगामी फिल्म 'जर्सी' के लिए शाहिद कपूर अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं.
शाहिद को अगली बार फिल्म 'जर्सी' में देखा जाएगा. जर्सी इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है. इस वर्जन को भी गौतम तिन्नानुरी ही निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म 5 नवंबर को रिलीज होने को तैयार है. इससे पहले शाहिद कपूर सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' में दिखाई दिए थे.
इसके साथ ही शाहिद जल्द ही राज और डीके के किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा होने वाले हैं. शाहिद ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए इस प्रोजेक्ट में उनकी होने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है.राशि इससे पहले बॉलीवुड फिल्म मद्रास कैफे में भी नज़र आ चुकी हैं.बात करें इस सेल्फी की तो इसमें शाहिद, राशि के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. सेल्फी के साथ शाहिद ने एक नोट भी लिखा है जिसका राशि ने बेहद फनी अंदाज़ में जवाब दिया है.
शाहिद लिखते हैं, ‘"@raashikhannaoffl वेलकम ऑनबोर्ड और आपका बहुत धन्यवाद जो आपने मुझे अपनी सेल्फी में जगह दी, मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं’. शाहिद के इस विटी कमेंट पर बेहद फनी अंदाज़ में जवाब देते हुए राशि ने लिखा, ‘आप छिप क्यों रहे हैं ?@shahidkapoor क्या मैं इतनी डरावनी हूं’. आपको बता दें कि फिल्म मेकर्स राज और डीके इससे पहले 2018 में आई वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ के लिए जाने जाते हैं.