Shahid Kapoor Film Jersey: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म 'जर्सी' का पोस्टर शेयर किया है. शाहिद कपूर ने फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि ट्रेलर 23 नवंबर की शाम को रिलीज किया जाएगा. फिल्म इस साल 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. शाहिद कपूर की इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
एक्टर शाहिद कपूर ने जर्सी का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपनी फीलिंग्स भी बताई हैं. पोस्टर में एक क्रिकेटर व्हाइट जर्सी पहने हुए स्टेडियम में क्रिकेट बैट हवा में लहराते हुए दिख रहे हैं. शाहिद कपूर ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब हैं. उन्होनें इस फिल्म के रिलीज होने का दो साल तक इंतजार किया है. शाहिद कपूर ने इसी के साथ लिखा कि ये फिल्म लाखों लोगों के दिलों को छूने में कामयाब होगी.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने फिल्म के पोस्टर के साथ अपनी भावनाएं भी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की हैं. शाहिद ने लिखा कि 'वक्त आ गया है. हमने 2 साल तक इस इमोशन को आपके साथ शेयर करने का वेट किया है. यह कहानी खास है. यह टीम खास है. यह किरदार खास है और यह फैक्ट है कि हम इसे आप सभी के साथ बड़े पर्दे पर शेयर करने जा रहे हैं. मेरे पास शब्द नहीं हैं आभार व्यक्त करने के लिए. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को वही फील होगा जो मुझे उनके साथ खेलते दौरान हुआ था. हेयर वी गो... '
बता दें कि फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. गौतम तिन्ननुरी ने फिल्म जर्सी को डायरेक्ट किया है. पंकज कपूर के साथ मृणाल ठाकुर फिल्म में मेन लीड में दिखाई देंगे.