पिछले साल 'कबीर सिंह' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग शुरू कर दी है. लगभग 6 महीने बाद वह काम पर लौटे हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि दो महीने पहले ही सरकार ने नियमों के साथ शूटिंग करने की इजाजत दे दी थी. लेकिन बढ़ते मामलों अलग-अलग राज्यों में शूटिंग के नियमों की वजह से मेकर्स ने शूटिंग को रोक रखा था.


फिल्म की आखिरी शूटिंग चंडीगढ़ में 16 मार्च को हुई थी. अब शाहिद कपूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ उत्तराखंड के देहरादून और पंजाब के चंडीगढ़ में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. मेकर्स का कहना है कि वह इस दौरान क्रिकेट से जुड़ा हुआ कोई सीन शूट नहीं करेंगे. यहां सिर्फ मृणाल और शाहिद के बीच कुछ ड्रामेटिक और इमोशनल सीन होंगे. फिल्म की 30 प्रतिश ही शूटिंग रह गई है. क्रिकेट वाला हिस्सा पहले शेड्यूल में पूरा कर लिया गया था.


इसके अलावा, शाहिद कपूर पर फिल्माने वाले सॉन्ग के लिए एक बार फिर सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर को तैयार कर लिया गया है. ये दोनों ही सिंगर फिल्म 'कबीर सिंह' के 'बेखयाली' सॉन्ग के चलते रातों-रात सेंसेशन बन गए थे. इन सॉन्ग को काफी पसंद किया और हर युवा की जुबां और दिल चढ़ा. ये दोनों सिंगर 'जर्सी' के लिए सॉन्ग और म्यूजिक कंपोज करेंगे.


यहां देखिए सचेत टंडन का इंस्टाग्राम पोस्ट-





सचेत ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़ने पर खुशी जताई. उन्होंने लिखा,"शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर को हमारी पूरी टीम की तरफ से शुभकामनाएं." बता दें कि यह तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी हैं. तेलुगु में डायरेक्ट करने वाली गौतम तिन्ननुरी ही हिंदी रीमेक को भी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट अभी देहरादून में है और शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं.


Bigg Boss 14: जान कुमार सानू की शो शुरू होने से पहले सभी कंटेस्टेंट को चेतावनी, हल्के में ना ले मुझे