Mira Rajput से नहीं तो किससे शादी करते Shahid Kapoor? मिला था ये जवाब
शाहिद का ये जवाब सुन इंटरव्यूअर मुस्कुराते हुए कहता है कि वैसे आजकल अपने से उम्र में बड़ी महिला से शादी का ट्रेंड भी है. जिस पर शाहिद स्पष्ट करते हैं, ‘मेरा मतलब मेरे से उम्र में बड़ी लड़की नहीं बल्कि मीरा से उम्र में बड़ी लड़की से था.’
![Mira Rajput से नहीं तो किससे शादी करते Shahid Kapoor? मिला था ये जवाब shahid kapoor was not married to mira rajput then whom he will marry know the answer Mira Rajput से नहीं तो किससे शादी करते Shahid Kapoor? मिला था ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/04/4cd12d77664dfa22b89126c67dfdb343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में ‘चॉकलेटी’ हीरो के नाम से फेमस एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि वो एक जबरदस्त डांसर भी हैं. आज के आर्टिकल में हम शाहिद कपूर के एक इंटरव्यू की बात करेंगे जिसमें उन्होंने कई पर्सनल सवालों के बड़े ही मजेदार जवाब दिए थे.
इस इंटरव्यू के दौरान शाहिद से पूछा गया था कि उन्हें मीरा के अलावा कौन सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है. इस सवाल के जवाब में शाहिद ने न सिर्फ कैटरीना कैफ का नाम लिया बल्कि यह भी बताया कि उन्हें कैटरीना कैफ क्यों अट्रैक्टिव लगती हैं. शाहिद के अनुसार वो खुद एक डांसर हैं और जब भी वो कैटरीना को डांस करते हुए देखते हैं तो उन्हें वो बेहद आकर्षक लगती हैं. इस इंटरव्यू में शाहिद से यह भी पूछा गया कि यदि उनकी शादी मीरा से नहीं होती तो फिर वो किससे शादी करते? इस सवाल के जवाब में शाहिद कहते हैं कि थोड़ी बड़ी लड़की से शादी करता.
शाहिद का ये जवाब सुन इंटरव्यूअर मुस्कुराते हुए कहता है कि वैसे आजकल अपने से उम्र में बड़ी महिला से शादी का ट्रेंड भी है. जिस पर शाहिद स्पष्ट करते हैं, ‘मेरा मतलब मेरे से उम्र में बड़ी लड़की नहीं बल्कि मीरा से उम्र में बड़ी लड़की से था.’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)