शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में शुमार हैं. अपने 17 साल के करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं जिनमें उनकी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ से लेकर अब तक की आखिरी फिल्म ‘कबीर सिंह’ शामिल है. इस बीच वो कमीने, विवाह, जब वी मेट, शिखर, चुप चुप के, मौसम, हैदर, उड़ता पंजाब, पद्मावत, बत्ती गुल मीटर चालू जैसी दमदार फिल्मों में दिखे और लोगों को उनके निभाए गए किरदार खूब पसंद आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले शाहिद बैक स्टेज डांसर हुआ करते थे, और एक बार तो उन्होंने ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) के पीछे डांस किया था.
इस फिल्म में थे बैकस्टेज डांसर
ऐश्वर्या राय की एक सुपरहिट फिल्म थी ताल जो 1999 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के साथ साथ इसके गाने भी सुपरहिट रहे थे. एक ऐसा ही गाना था - कहीं आग लगे लग जावे. जिसमें ऐश्वर्या स्टेज पर परफॉर्मेंस देते हुए नज़र आ रही हैं. इसी गाने के बैकस्टेज डांसर्स में शाहिद भी शामिल थे. वहीं एक जगह पर शाहिद का क्लॉज़अप शॉट भी आता है, जिसमें उन्हें साफ ऐश्वर्या के साथ देखा जा सकता है. अगर आपने अब तक शाहिद को इस गाने में नोटिस नहीं किया है तो एक बार फिर इस गाने को ध्यान से देखिए और पहचानिए कि आखिर इनमें से शाहिद हैं कौन?
2003 में किया डेब्यू
1999 से लेकर 2002 तक शाहिद कपूर ने कई फिल्मों और स्टेज शो के दौरान बैकस्टेज डांसर की भूमिका निभाई. आखिरकार 2003 में उन्हें बड़ा ब्रेक मिला वो यूथ को पसंद आने वाली फिल्म इश्क विश्क में नज़र आए जिसमें उन्होंने एक कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के का किरदार प्ले किया था. फिल्म में उनके अपोज़िट अमृता राव थीं जो बाद में उनके साथ विवाह और शिखर फिल्म में भी नज़र आईं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ेंः Alia Bhatt क्या कर रही थीं Ranbir Kapoor के साथ सिर्फ फ्लर्ट? ऐसा सोचते थे Sanjay Leela Bhansali