गोवा वैकेशन पर मीरा राजपूत ने पहना थाई-हाई स्लिट ड्रेस, आपके बजट में है इसकी कीमत
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने गोवा वैकेशन के दौरान थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहना है. इसमें वह बेहद स्टनिंग और गोर्जियस दिखाई दी. इस ड्रेस को डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने तैयार किया है. इसकी कीमत मात्र 9,999 रुपए है.
![गोवा वैकेशन पर मीरा राजपूत ने पहना थाई-हाई स्लिट ड्रेस, आपके बजट में है इसकी कीमत Shahid kapoor wife Mira Rajput Kapoor Thigh-High Slit Dress price masaba gupta गोवा वैकेशन पर मीरा राजपूत ने पहना थाई-हाई स्लिट ड्रेस, आपके बजट में है इसकी कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/30141831/Mira-Rajput.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. मीरा और शाहिद दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी रूटीन लाइफ को फैंस और फॉलोवर्स के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में दोनों अपने दोनों बच्चों मिशा और जैन के साथ गोवा में वैकेशन एन्जॉय करने पहुंचे थे. यहां की कई तस्वीरें मीरा और शाहिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.
शाहिद और मीरा की गोवा वैकेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इनमें से कुछ तस्वीरें मीरा राजपूत की थी. वह बहुत ही सुंदर और गोर्जियस हैं. उनकी तस्वीरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने गोवा के बीच पर काफी मस्ती की और वहां की ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की. मीरा की ये तस्वीरें देखकर खूबसूरती और ग्लैमरस के मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस भी फेल हो जाएंगी.
View this post on Instagram
गोवा वैकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए मीरा ने लिखा,"गॉसिप डेविल का टेलिफोन है. अच्छा की आप इसे लटकाए रखो." इस पर शाहिद कपूर ने कमेंट में लिखा,"पोजर अलर्ट. एक दम स्विश लग रही हो माई लव. एफर्टलेस." मीरा की इस पोस्ट पर डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा,"मुझे इसका फुल ड्रेस दिखाओ." मीरा इस तस्वीर में काफी खूबसूरत और गोर्जियस लग रही हैं. उन्होंने काले-सफेद रंग का थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहना हुआ.
View this post on Instagram
इस ड्रेस को खुद मसाबा गुप्ता ने डिजाइन किया है. मीरा की इस तस्वीर को डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अफने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. इस तस्वीर के साथ मसाबा ने लिखा,"एक सुंदर तस्वीर गोवा से. मीरा राजपूत मशाबा गुप्ता के रंग में." अगर आप भी इस ड्रेस को खरीदना चाहते हैं, तो इसे मसाबा की वेबसाइट से 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा मीरा ने एक और तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"हर पल में जादू को देखती हूं." मीरा की इस पोस्ट पर उनके पति शाहिद कपूर ने लिखा,"मैं इस जादू को तुम्हारी आंखों में देखता हूं." इस तस्वीर में मीरा ने लाल और नीले रंग की फ्लोवी ड्रेस पहने हुए हैं. इसमें वह बेहद गोर्जियस लग रही हैं. ये ड्रेस भी काफी सुंदर हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)