इस क्रिकेटर पर मरती हैं Shahid Kapoor की पत्नी Mira, खुद किया खुलासा
फैन्स ने मीरा से उनके क्रश के बारे में पूछा जिसका मीरा ने काफी हैरानी भरा जवाब दिया. उन्हें पति शाहिद कपूर नहीं बल्कि साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर एबी डिविलियर्स पर क्रश है और वह उन्हें बहुत पसंद करती हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) सबसे चर्चित स्टार पत्नियों में से एक हैं. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद मीरा की पॉपुलैरिटी किसी सेलेब से कम नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया जिसमें उन्होंने फैन्स के सवालों के जवाब दिए.
इस दौरान फैन्स ने उनसे उनके क्रश के बारे में पूछा जिसका मीरा ने काफी हैरानी भरा जवाब दिया. उन्हें पति शाहिद कपूर नहीं बल्कि साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर एबी डिविलियर्स पर क्रश है और वह उन्हें बहुत पसंद करती हैं. मीरा ने इस दौरान कई पर्सनल ज़िंदगी के भी राज खोले. जब उनसे पूछा गया कि शाहिद और उनके बीच जब विवाद होता है तो कौन जीतता है तो मीरा ने कहा-मैं और कौन?
फेवरेट फैमिली मेंबर के बारे में सवाल पूछे जाने पर मीरा ने कहा, ये बहुत आसान सवाल है, मैं अपनी बहनों, मां बच्चों और पति से बहुत प्यार करती हूं लेकिन मी फेवरेट फैमिली मेंबर मेरे डैड हैं. आई लव यू डैड!.मीरा से जब पूछा गया कि उनके माथे पर जो निशान है वो उन्हें कैसे मिला? इस सवाल के जवाब में मीरा ने कहा-बचपन में मैं अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी. बेड पर कूद रही थी और गिर गई थी तो बेड का कोना मेरे सिर में लग गया था जिससे मुझे ये निशान हो गया. शाहिद और मीरा ने जुलाई 2015 में शादी की थी. मीरा दिल्ली से हैं और शाहिद और उनकी अरेंज मैरिज हुई थी.