बॉलीवुड के'कबीर सिंह' यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का नाम फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. बेशक आज शाहिद कपूर शादीशुदा हैं और पत्नी मीरा (Mira Rajput) के साथ बेहद खुश हैं लेकिन आपको ये जानकर काफी हैरानी कि एक वक्त था जव वो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle khanna) पर मरते थे और उनका पीछा भी किया करते थे. ये बात शाहिद कपूर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताई थी.
दरअसल, शाहिद कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'टीन ऐज में वो अपने दोस्त के साथ एक होटल के स्विमिंग पूल के पास ट्विंकल खन्ना का पीछा किया करते थे. उस वक्त ट्विंकल खन्ना वहां अपनी फिल्म 'इतिहास' की शूटिंग कर रही थीं जिसमें शाहिद की मां नीलिमा अजीम भी काम कर रही थीं.'शाहिद ने बताया कि 'उस वक्त वो ट्विंकल को देखते ही रहते थे'.
आपको बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दौर में शाहिद का नाम करीना कपूर के साथ जुड़ा और करीना से अलग होने के बाद शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर ली. बात करें शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो गौतम तिन्ननुरी की फिल्म 'जर्सी' में नजर आएंगे. ये फिल्म तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का ऑफिशियल हिंदी रिमेक होने वाली है जिसमें शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ेंः
इन 5 साटन ड्रेस में Katrina Kaif ने अपनी खूबसूरती से धड़काया फैंस का दिल