बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल ने कनाडा में दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी आगामी फिल्म 'हौंसला रख' की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ एक फोटो शेयर करके हैरान कर दिया है. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने 'हौंसला रख' के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इस फोटो में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं. इस फोटो में शहनाज के संग पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देख फैन्स शहनाज से कई सवाल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.





शहनाज गिल ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. शूटिंग जारी है.' फोटो में शहनाज और दिलजीत साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो आते ही वायरल हो गई है. फोटो में शहनाज गिल ने क्यूट फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहनी हुई है और अपनी आने वाली फिल्म के लिए मैटरनिटी फोटोशूट करवाया. एक फोटो में दिलजीत शहनाज को पीछे से गले लगा रहे हैं और अपने बच्चे को पकड़े हुए हैं.





इससे पहले शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक और फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस ने फिल्म की टीम के साथ क्लैपबोर्ड पकड़ा हुआ है. फोटो में शहनाज ने भूरे रंग का ओवरकोट पहना हुआ है, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही हैं. दिलजीत ने फर्स्ट-लुक पोस्टर के साथ-साथ अपनी अगली रिलीज डेट का ऐलान किया. दिलजीत और शहनाज की ये फिल्म इसी साल 15 अक्टूबर को रिलीज होगी.