एक्ट्रेस मल्लिका दुआ के माता-पिता की सेहत में नहीं हो रहा सुधार, अस्पताल में कराए गए भर्ती
शाहरुख खान के साथ फिल्म में नजर आ चुकीं मल्लिका दुआ ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी. अब उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य में कोई सुधार न होता देख दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
एक्ट्रेस और कॉमेडियन मल्लिका दुआ फिल्म ज़ीरो में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. फिल्म में मल्लिका की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. हाल ही में मल्लिका ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी. अब दोनों की तबीयत खराब होता देख उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस बाबत उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया है.
मल्लिका के पिता जाने-पहचाने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ और मां पद्मावती दुआ को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माता-पिता के कोरोना संक्रमित होने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, इसमें उन्होंने बताया था कि दोनों को होम क्वारंटीन कर दिया है. अब मल्लिका ने अपने फैन्स को जानकारी दी कि पिता और मां के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया है.
मल्लिका ने लिखा, 'हम मां-पापा दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं. मां की ऑक्सीजन 90 है और उनका सिटोकिन स्टॉर्म पापा से खराब स्थिति में है. दोनों को बहुत ज्यादा खांसी है और आवाज कमजोर हो गई है लेकिन वायरस से लगातार लड़ रहे हैं. वह इससे लड़ेंगे. लड़ना होगा.' मल्लिका इससे पहले भी कोरोना के प्रकोप के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं.
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ लोगों के सामने ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड ढूंढना एक चुनौती बन गया है. लोग भी लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. मल्लिका ने अपने एक पोस्ट में स्वास्थ्यकर्मियों के काम की तारीफ की थी. इसके साथ उन्होंने कहा था कि इस वायरस से लगातार लोगों की मौत भी हो रही है जो चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें-