बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और राज कपूर के घर की कीमत पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने 80,56,000 और 1,50,00,000 रुपये निर्धारित की है. वहीं प्रांतीय सरकार ने सितंबर में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में स्थित इन ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिये पैतृक घरों को खरीदने का फैसला किया था. पेशावर के उपायुक्त मुहम्मद अली असगर ने कम्युनिकेशन एंड वर्क्स डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट के बाद दिलीप कुमार के घर की कीमत 80.56 लाख रुपये निर्धारित की है. जबकि राज कपूर के छह मंजिला के घर की कीमत 1.5 करोड़ रुपये लगाई गई है.





मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों के पैतृक घर जिस मोहल्ले में हैं. उसी मोहल्ले से बॉलिवुड एक्टर शाहरुख खान का भी बहुत गहरा कनेक्शन है. शाहवाली कताल में शाहरुख खान के पिता ताज मुहम्मद खान का जन्म हुआ था. शाहरुख खान के पिता ताज मुहम्मद खान पेशे से वकील थे और कांग्रेस समर्थक ऐक्टिविस्ट थे. भारत 1947 विभाजन में शाहरुख खान के पिता अपने पूरे परिवार को लेकर भारत में बस गए थे. शाहरुख खान के कजिन अभी भी पाकिस्तान में रहते हैं.





वहीं पृथ्वीराज कपूर का भी जन्म पाकिस्तान में हुआ था. उनके पिता का नाम दीवान बसेश्वरनाथ कपूर था. जो लयालपुर जिले में सिविल सर्वेंट थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म पठान में लीड रोल निभाते हुए नज़र आएंगे. उसी के साथ ऑपरेशन खुखरी, सारे जहां से अच्‍छा और डॉन 3 में भी दिखाई देंगे. उनके फैंस शाहरुख खान की आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.