Shahrukh Khan ने गाया Corona के ऊपर गाना तो झूमकर नाचे बेटे Abram Khan, देखें दोनों की क्यूट सी बॉन्डिंग
Abram Khan Birthday: इस वीडियो में शाहरुख (Shahrukh Khan) कोरोना का दुखड़ा रोते नजर आए तो वहीं अबराम खान( Abram Khan) ने इस गाने पर खूब डांस किया था. लोगों को दोनों का ये अंदाज खूब भाया था. अब अबराम के बर्थडे(Abram Khan Birthday) की ये थ्रोबैक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
![Shahrukh Khan ने गाया Corona के ऊपर गाना तो झूमकर नाचे बेटे Abram Khan, देखें दोनों की क्यूट सी बॉन्डिंग Shahrukh khan and abram khan video goes viral on his 8th birthday, suhana khan wishes abram by share insta story Shahrukh Khan ने गाया Corona के ऊपर गाना तो झूमकर नाचे बेटे Abram Khan, देखें दोनों की क्यूट सी बॉन्डिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/7d50ba69a54ba89b55f6a460638389f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के छोटे लाडले अबराम खान(Abram Khan) आज आठ साल के हो गए. आज वो अपना बर्थडे मना रहे हैं. अबराम बेहद क्यूट हैं ये हम सब जानते हैं लेकिन इससे भी क्यूट लगती है उनकी हरकतें. वहीं पापा के साथ उनकी बॉन्डिंग जबरदस्त और मजेदार है यकीन न हो तो इस वीडियो में देख लीजिए जिसमें शाहरुख खान बने हैं रॉकस्टार और अबराम खान(Abram Khan) मिला रहे हैं ताल से ताल.
View this post on Instagram
ये वीडियो लगभग एक साल पुरानी यानी कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान की है जब घर पर दोनों कुछ इस अंदाज में समय बिताते नजर आए थे. इस वीडियो में शाहरुख कोरोना(Corona) का दुखड़ा रोते नजर आए तो वही अबराम ने इस गाने पर खूब डांस किया था. लोगों को दोनों का ये अंदाज खूब भाया था. अब अबराम के बर्थडे की ये थ्रोबैक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
सरोगेसी से जन्मे थे अबराम खान
शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का जन्म 8 साल पहले यानी 2013 में हुआ था. वो बेहद प्यारे हैं और अक्सर मम्मी पापा के साथ स्पॉट होते रहते हैं. अबराम चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं जिन्हें कैद करने के लिए मीडिया के कैमरे बेकरार रहते हैं. अबराम शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में भी नज़र आए थे तब उनकी उम्र केवल एक साल ही थी.
बहन सुहाना ने यूं कहा हैप्पी बर्थडे
सुहाना खान(Suhana Khan) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अबराम के साथ एक वीडियो शेयर की जिसमें अबराम बहन सिस्टर के प्रति अपना प्यार जताते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया रहा है और इससे साफ है कि दोनों भाई बहन जब भी मौका मिलता है खूब मस्ती और प्यार भरा समय साथ बिताते हैं.
ये भी पढ़ेंः रिलेशनशिप में रहते हुए प्रेग्नेंट हुई ये अभिनेत्रियां, किसी ने आनन-फानन में की शादी तो कोई कुंवारी ही बनी मां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)