बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अपने चहेते स्टार को पर्दे पर देखने के लिए फैंस ने चार सालों का इंतजार किया है. ऐसे में आए दिन सामने आ रही फिल्म से जुड़ी खबरें इनके चाहने वालों के लिए जाहिर तौर पर बेहद खास होगी. अब इस फिल्म के लिए किंग खान की फीस से जुड़ी खबर सामने आई है.


जी हां, कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान ने इतनी तगड़ी फीस चार्ज की है कि वह बॉलीवुड में हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. उनकी फीस किसी के गले से नहीं उतर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान को 85 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी जा रही है. हालांकि, फीस को लेकर ना तो शाहरुख खान और ना ही फिल्ममेकर्स की ओर किसी तरह कोई ऐलान किया गया है. ऐसे में इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है. 





इस फिल्म के लिए शाहरुख खान काफी मेहनत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 'पठान' के लिए शाहरुख ने बुर्ज खलीफा के सामने एक जबरदस्त एक्शन सीन शूट किया है. बताते चलें कि फिल्म स्टार जॉन अब्राहम भी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन ने 25 करोड़ रुपये वसूले हैं. वहीं दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए 18 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए जा रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान भी धमाकेदार कैमियो करते हुए दिखाई देंगे. 


मालूम हो कि, 'पठान' के मेकर्स यश राज फिल्म्स ने एक खास वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी. वीडियो में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आ रहे थे और वो शाहरुख के किरदार 'पठान' को इंट्रोड्यूस कर रहे थे. वीडियो में बताया गया था कि शाहरुख की फिल्म पठान अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- हूबहू मां अमृता सिंह से मिलती है सारा अली खान की शक्ल, एक्ट्रेस ने अपने लुक्स पर कही ये बात!


Gullak SE 3 Review: पिछले दो सीजन की तरह गुदगुदाती है सीरीज, मिडिल क्लास के सुख-दुख की रोचक तस्वीर