बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी फोटो या वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपनी एक तस्वीर को लेकर खासा चर्चा में हैं. सुहाना खान इस बार अपने भाई आर्यन को लेकर सुर्खियां बटौर रही हैं. जी हां, वो एक फोटो पोस्ट करना चाहती थी जिसे लेकर उनके भाई अर्यन ने मना कर दिया.
आपको बता दें, ये हम नहीं कह रहे ये बात सुहाना खान की पोस्ट बयां कर रही है. जी हां. हाल ही में सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की. सुहाना ने पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन की दो फोटो इंस्टा स्टोरी पर डाली हैं. जिसमें से वो एक फोटो अपने भाई आर्यन खान के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें छोटा भाई अबराम के अलावा पापा शाहरुख भी हैं.
वहीं फोटो को स्टोरी में पोस्ट करके उन्होंने कुछ ऐसा कैप्शन लिखा है, जो खबरों में है. सुहाना ने इस फोटो के साथ लिखा है, 'आर्यन मुझे ये फोटो पोस्ट नहीं करने दे रहा था, लेकिन मैं इसे पोस्ट करना चाहती थी तो मैंने कर दिया.' आपको बता दें, सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पापा शाहरुख खान के 55वें जन्मदिन की फोटो शेयर की हैं.
आपको बता दें, सुहाना खान ने 2 नवंबर को पिता शाहरुख खान के साथ बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया था. सुहाना ने पिछले साल की फोटो शेयर की थी. जिसमें वो दोनों के साथ फ्रेम शेयर करती नजर आईं.