बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अभी बॉलिवुड में डेब्यू नहीं किया है. फिर भी वह काफी पॉप्युलर हैं. आज का दिन उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि वह अपने 22वें साल में कदम रख चुकी हैं. सोशल मीडिया पर सुहाना के दोस्त और फैन्स उन्हें कई सारी बधाईयां दे रहे हैं. इस मौके पर गौरी खान ने भी अपनी बेटी को स्पेशल फील कराया है.
गौरी खान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के जरिए अपनी लाडली को जन्मदिन की बधाई दी है, उन्होंने सुहाना खान की ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'बर्थडे गर्ल'. साथ ही एक किसिंग इमोजी भी बनाई है. फैंस सोशल मीडिया पर सुहाना की इस अनसीन तस्वीर की खूब तारीफ कर रहे हैं. तस्वीर को बेहिसाब लोगों ने लाइक और शेयर किया है. सुहाना की यह अनसीन तस्वीर पोस्ट होने के बाद से लगातार वायरल हो रही है.
ऐसे में इस खूब कमेंट्स और लाइक्स भी मिल रहे हैं. फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी सुहाना को शुभकामनाएं दी हैं. इनमें श्वेता बच्चन, फराह खान, मनीष मल्होत्रा से लेकर करण जौहर और अभिनेत्री नेहा धूपिया का नाम शामिल है. कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही सुहाना बड़े-बड़े स्टार्स के बीच फेमस हो गई हैं.
गौरी खान से हूबहू मिलती है सुहाना की झलक
सोशल मीडिया पर जैसे जैसे तस्वीर वायरल हो रही है, लोगों के कमेंट्स की बौछार तेज हो रही है. वहीं लोग सुहाना को गौरी खान की कार्बन कॉपी बता रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि सुहाना खान की फिल्म 'द आर्चीज' साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सुहाना के अलावा खुशी और अगस्त्य समेत कई स्टारकिड्स हैं.
यह भी पढ़ें- Urfi Javed Outfit: एक बार फिर अपने लुक से हैरान कर रही हैं उर्फी जावेद, पहनी 20 किलो की ग्लास की ड्रेस