सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शाहरुख ने जताया दुख, कहा- उनकी प्यारी मुस्कान हमेशा याद आएगी
अभिनेता के अचानक निधन पर टीवी, फिल्म और राजनीति की तरफ से संवेदनाएं जताईं जा रही हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया है.
मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है. सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी है. अभिनेता द्वारा अचानक उठाए इस कदम से हर कोई हैरान है. टीवी, फिल्म और राजनीति से अभिनेता के निधन पर दुख जताया जा रहा है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया है.
शाहरुख खान ने ट्वीट के जरिए अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''वह मुझ से बहुत मोहब्बत करते थे. मैं उन्हें हमेशा मिस किया करूंगा. उनकी ऊर्जा, उत्साह और उनकी प्यारी मुस्कान हमेशा याद आएगी. ऊपरवाला उनकी आत्मा को शांति दे. उनके करीबियों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. यह बहुत दुखी करने और चौंकाने वाली बात है.''
He loved me so much...I will miss him so much. His energy, enthusiasm and his full happy smile. May Allah bless his soul and my condolences to his near and dear ones. This is extremely sad....and so shocking!! pic.twitter.com/skIhYEQxeO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 14, 2020
उल्लेखनीय है कि आज जिस अवस्था में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है इससे ये साफ जाहिर है कि अभिनेता डिप्रेशन के शिकार रहे थे. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. उनके घर से कई ऐसे कागजात और दवाई मिली हैं, जिनसे पता चलता है कि उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. फिलहाल उनके घर से अभी कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं किया गया है.
कहा ये भी जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. रात में वह अपने कमरे में सोने के लिए गए. लेकिन जब सुबह उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और कुछ जवाब नहीं दिया तो उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और वह फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले.