Shahrukh Khan Film Lion: Atlee Kumar की फिल्म Loin में नहीं बनेगी Shahrukh Khan और Nayanthara की जोड़ी, इस हसीना की हो सकती है एंट्री
Samantha Ruth Prabhu Replaced Nayanthara: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म लॉयन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अब हाल ही में खबर आई है कि नयनतारा ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है.
![Shahrukh Khan Film Lion: Atlee Kumar की फिल्म Loin में नहीं बनेगी Shahrukh Khan और Nayanthara की जोड़ी, इस हसीना की हो सकती है एंट्री Shahrukh Khan Film Lion: Shahrukh Khan And Nayanthara Will Not Pair In Atlee Kumar Lion Samantha Ruth Prabhu Will Replace Her Shahrukh Khan Film Lion: Atlee Kumar की फिल्म Loin में नहीं बनेगी Shahrukh Khan और Nayanthara की जोड़ी, इस हसीना की हो सकती है एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/97ae57dcc53c14d94f0a0d6208c162b1_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Ruth Prabhu Replaced Nayanthara In Shahrukh Khan Starrer Lion: तमिल फिल्मों के हिट निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के संग जबसे अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. एटली कुमार और शाहरुख खान ने लॉयन (Lion) नाम की फिल्म के लिए टीमअप किया है. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म लॉयन की शूटिंग सिंतबर से शुरू कर दी गई है. पहले ये कहा था रहा था कि फिल्म में शाहरुख खान के संग साउथ की हिट एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की जोड़ी बनी है. हालांकि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो खबर सामने आई है उससे नयनतारा और शाहरुख खान के फैंस को थोड़ा तो झटका लग ही सकता है. ये खबर आ रही है कि ऐन मौके पर नयनतारा ने इस फिल्म से अपने नाम को वापिस ले लिया है.
नयनतारा के पीछे हटने की वजह
नयनतारा के ऐसा करने के पीछे आर्यन खान ड्रग केस वजह बताई जा रही है. दरअसल लॉयन फिल्म की शूटिंग के लिए नयनतारा ने अक्टूबर की डेट दी थी. फिलहाल शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के जेल जाने के चलते फिल्म की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में नयनतारा के लिए अपने किसी भी शेड्यूल में बदलाव कर पाना मुश्किल था. इसलिए नयनतारा ने इस फिल्म से पीछे हट जाना ही सही समझा. अब नयनतारा की जगह पर एटली कुमार ने सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लेने का प्लान बनाया है जिसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस को अप्रोच भी किया है. सामंथा के फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है.
6 Years of Bliss😇 #NRDmoments #6YearsOfNRD pic.twitter.com/v1B5JiKVtO
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) October 21, 2021
अगर लॉयन फिल्म की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के अलावा सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, योगी बाबू जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है. लॉयन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान कुछ महिलाओं को एक साथ जोड़कर एक टीम बनाते हुए दिखाई देंगे जो अपने साथ हुए हादसे का बदला लेती हुई नजर आएंगी. खबरें ये भी हैं कि एआर रहमान इस फिल्म में म्यूजिक देंगे.
ये भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)