Inside Photos: 7 स्टार होटल से भी ज्यादा आलीशान है शाहरुख खान के 'मन्नत' का बाथरूम, रखी है ऐसी-ऐसी कीमती चीजें
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का बंग्ला मन्नत अक्सर सुर्खियों में रहता है. गौरी खान भी मन्नत में बदलाव करती रहती हैं. हाल ही में मन्नत के बाथरूम की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान एक्टिंग के अलावा हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इससे ज्यादा वह अपने आलीशान बंग्ले 'मन्नत: लैंड्स एंड' के लिए भी चर्चा में रहते हैं. वह इस बंग्ले में पत्नी गौरी खान और बच्चे आर्यन, सुहाना और अब्राम खान के साथ रहते हैं. शाहरुख से मिलने के लिए उनके फैन्स खास मौकों पर इसी बंग्ले के बाहर इकट्ठा होते हैं और शाहरुख भी उनका अभिवादन करते हैं.
मन्नत को लेकर कई तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं. इसे पत्नी गौरी खान ने कैफ फकीह के साथ मिलकर डिजाइन किया है. मन्नत की कई तस्वीरें भी चर्चा में रहती हैं. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान गौरी खान ने एक वीडियो शेयर की थी, इसमें गौरी मन्नत में काम करती नजर आ रही थी और घर का 'सी-व्यू' भी बेहद आकर्षित नजर आ रहा था.
गौरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'अपने समय को क्वारनटीन के दौरान इस्तेमाल करते हुए. क्रिएटिविटी एक तरह की थैरेपी है. यहां कुछ एबस्ट्रैक्ट आर्ट है... कैनवास पर एक्रेलिक.'
View this post on Instagram
2019 में गौरी खान ने अपने घर में ऐसे पोज़ दिया था जो अब चर्चा में है. मन्नत में Vogue ने गौरी खान का शूट किया था. अब लाइफस्टाइल मैगजीन ने इन तस्वीरों को शेयर किया है और ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ग्लोसी ब्लैक और व्हाइट मार्बल का फ्लोर दर्शकों को खूब लुभा रहा है. गौरी के बाथरूम में मॉडर्न फर्नीश है.
View this post on Instagram
AMA सेशन के दौरान भी शाहरुख से फैन्स ने उनके घर को लेकर सवाल पूछे थे. एक ट्विटर यूजर ने पूछा था, 'भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?' इसके जवाब में शाहरुख ने कहा था, 'भाई मन्नत बिकती नहीं है. सिर झुकाकर मांगी जाती है.. याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे.' इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में फैन ने किंग खान से मन्नत के एक कमरे का रेंट पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने लिखा था, '30 साल की मेहनत में पड़ेगा.'
शाहरुख खान और उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान के पास मुंबई में मन्नत के अलावा दुबई में भी एक आलीशान विला है. वहीं, दिल्ली के पंचशील पार्क में भी खूबसूरत घर है. गौरी ने अपने दिल्ली वाले घर को भी डिजाइन किया है. कुछ समय पहले शाहरुख ने अपने दिल्ली वाले घर की तस्वीर भी शेयर की थी और बताया था कि उनके घर का सबसे पसंदीदा कॉर्नर कौन-सा है.
ये भी पढ़ें-
उर्वशी रौतेला ने शेयर किया मास्करेड पहने वीडियो, फैन्स हुए कंफ्यूज
Kavita Kaushik ने Bigg Boss को बताया फर्जी शो, कहा - मुझे अब अपनी इमेज की कोई परवाह नहीं है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

