बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है. फिल्मी दुनिया में आने से पहले शाहरुख खान ने कई जगहों पर अलग-अलग तरह के काम किए और अपना जीवन चलाया था. लेकिन बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर कहे जाने वाले शाहरुख ने दिल्ली सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में पंकज उदास के कॉन्सर्ट में एक अशर के रूप में काम किया था. जिसके बदले उन्हें 50 रुपये का चैक मिला था. इस बात को हम सभी जानते हैं कि आज शाहरुख खान करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बेहद छोटे स्तर से की थी.
एक टीवी डांस शो में शाहरुख खान बताते हैं कि, ‘मैं एक बार ताजमहल गया हूं. जब मुझे पहली बार तनख्वाह मिली थी 50 रुपये एक शो में अशर था जो सिनेमाघरों में होते है लाइट दिखा कर लोगों को उनकी सीट बताते हैं. इस काम के लिए मुझे 50 रुपये मिले थे और मेरा एक सपना था कि इस 50 रुपये से मैं जाकर ताजमहल देख सकूं. जब मैं ताजमहल पहुंचा तो खाने को पैसे नहीं थे. मेरे सारे पैसे टिकट में ही चले गए थे. जिसके कारण मुझे लस्सी पीनी पड़ी थी और उसमे एक मक्खी भी पड़ी हुई थी. जिसके बाद मेरी बहुत तबीयत खराब हो गई थी.’
शाहरुख खान आज रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के को-चेयरमैन हैं और उनके पास IPL की कोलकाता की टीम भी है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने शानदार घर 'मन्नत' में रहते हैं. उनका ये घर 6 मंजिला है और इसमें लिविंग रूम, गेस्ट रूम के अलावा ऑफिस, लाइब्रेरी, जिम, एंटरटेनमेंट रूम और कार पार्किंग के लिए अच्छी जगह भी है.