Mahesh Manjrekar on Shahrukh Khan: हाल ही में महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर अपने दिल की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि सलमान खान अकेले हैं और उन्हें किसी के साथ की जरुरत है, लिहाजा वो चाहते हैं कि सलमान शादी कर लें. वहीं अब उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि हर कोई हैरान हो रहा है. शाहरुख खान एक बड़े स्टार हैं जिन्होंने उमदा अदाकारी से बॉलीवुड के बादशाह का खिताब हासिल किया है. लेकिन महेश मांजरेकर की माने तो उन्होंने खुद के टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया और खुद को एक सीमित दायरे में बांधते हुए एक्टिंग की.


हाल ही में एक इंटरव्यू में महेश मांजरेकर ने कहा कि ऐसा एक एक्टर जिसे लेकर उन्हें लगता है कि उन्होंने खुद के साथ न्याय नहीं किया वो शाहरुख खान हैं और इसमें प्रोबलम ये है कि वो दायरे से बाहर आना नहीं चाहते. वो उसी कन्फर्ट में रहना चाहते हैं कि मेरी ये पिक्चर चली. उन्हें इस दायरे से बाहर आने की जरुरत है.’


रणवीर और रणवीर सिंह जैसे रोल करते हैं शाहरुख- महेश
सिर्फ यही नहीं महेश मांजरेकर ने शाहरुख खान को लेकर आगे भी काफी कुछ कहा. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान आज रणबीर कपूर और रणवीर सिंह वाले रोल करते हैं. तो भला पब्लिक उन्हें क्यों देखेगी. लोग शाहरुख खान को उन रोल्स में देखना चाहते हैं कि उन्हें फील हो कि ये रोल शाहरुख खान का था. उनके मुताबिक शाहरुख खान एक शानदार अभिनेता हैं और उन्हें सीमित दायरे से बाहर आना चाहिए.       


आखिरी बार जीरो में दिखे थे शाहरुख खान
आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में जीरो फिल्म मे दिखे थे जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थे. वहीं अब शाहरुख खान 3 सालों के बाद फिर से फिल्म में नजर आएंगे. उनकी पठान रिलीज होगी जो बिग बजट मूवी है और इसमें वो फिर से दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे.  


ये भी पढ़ें-
Meenakshi Sundareshwar Review: शादी की इस कहानी में है दूरियां भी नजदीकियां भी, सान्या और अभिमन्यु ने छोड़ी अभिनय की छाप


38 की उम्र में लाजवाब हैं Katrina Kaif की फिटनेस, योगा के साथ-साथ करती हैं इतना सबकुछ