Happy Birthday SRK: कहते हैं किस्मत में जितना लिखा होता है हमें उससे ज्यादा कुछ नहीं मिलता. ये बात बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अच्छे से जानते हैं और ये भी जानते हैं कि उनकी किस्मत शानदार हैं क्योंकि उनके सिर पर अजमेर शरीफ के उस फकीर का आशीर्वाद जो है, जिसने देखते ही शाहरुख खान के लिए भविष्यवाणी कर दी थी. 






एक्टिंग के दम पर हासिल किया मुकाम


दिल्ली में 2 नवंबर 1965 को जन्मे शाहरुख खान की जिंदगी आसान नहीं थी. करियर के शुरुआती  वक्त में वो इतने अट्रेक्टिव भी नहीं थे. लेकिन अपने एक्टिंग के दम पर सबसे पहले टीवी इंडस्ट्री के लिए काम किया. वागले की दुनिया, सर्कस टेलीविजन शो और फिर 'फौजी' के लिए उन्हें पहचान मिली और फिर फिल्मी करियर की शुरुआत भी हो गई. बताया जाता है कि उन्होंने पहली फिल्म 'दिल आसना है' साइन की थी. वहीं अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म साल 1992 में 25 जून को 'दीवाना' रिलीज हुई थी. 






फिर वो फकीर कभी न मिला..


एक इंटरव्यू में खुद शाहरुख खान ने अजमेर शरीफ के एक फकीर का किस्सा सुनाया था. जानकारी के मुताबिक उस वक्त शाहरुख खान अपनी मां की गैर सलामती के लिए अजमेर शरीफ दरगाह गए थे. उसी वक्त उनकी जेब से पर्स चोरी हो गया. जिसमें 5 हजार रुपये थे. शाहरुख परेशान हो रहे थे कि तभी एक बाबा आए और उनसे कहा कि तुम हजार रुपये के लिए टेंशन मत लो, जल्द ही तुम्हारे पास करोड़ों रुपये आएंगे. शाहरुख आज भी इस बात को भूले नहीं हैं. इंटरव्यू के दौरान एक बार शाहरुख ने बताया था कि उन पर अजमेर शरीफ की दुआ हैं. उनका कहना था कि वो वहां मां की दुआ के लिए गए थे, लेकिन मां नहीं रहीं. पर अजमेर शरीफ की दुआएं आज भी उनके साथ हैं. बादशाह खान ने बताया था कि उस फकीर को कई बार उन्होंने ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उस फकीर के साथ शाहरुख की एक ही मुलाकात लिखी थी. जो आया और दुआ देकर चला गया. 


Chhath 2021 Song: 'Jai Chhathi Maiya' सॉन्ग में Pawan Singh और Sonu Niagam की जुगलबंदी ने जीता फैंस का दिल, एक दिन में व्यूज हुए इतने पार


Cinema Halls Reopening: सिनेमाघरों के फिर से खुलने पर आमिर खान सहित पूरी फिल्म इंड्रस्टी ने खुशी जाहिर की, कही ये बात