Bollywood Affair Rumours: जब Kajol संग उड़ी थी Shahrukh Khan के अफेयर की खबरें, किंग खान ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
Shahrukh Khan-Kajol Friendship: शाहरुख खान और काजोल (Shahrukh Khan And Kajol) की दोस्ती के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब इन दोनों की अफेयर की खबरों ने हलचल मचा दी थी.
![Bollywood Affair Rumours: जब Kajol संग उड़ी थी Shahrukh Khan के अफेयर की खबरें, किंग खान ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन Shahrukh Khan opened up on Affair Rumours With Co-Actress And Friend Kajol Bollywood Affair Rumours: जब Kajol संग उड़ी थी Shahrukh Khan के अफेयर की खबरें, किंग खान ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/868fb784968a80e933e25e46c0904b12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan opened up on Affair Rumours With Kajol: बॉलीवुड में ऑनस्क्रीन कुछ ऐसी जोड़ियां भी बन जाती है जिनकी केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं. ऐसे में उनकी जोड़ी को देख फैंस ये भी कयास लगावा शुरू कर देते हैं कि रियल लाइफ में भी वो लोग रिलेशनशिप में होंगे. इस लिस्ट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) का नाम भी शामिल है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में शाहरुख और काजोल (Shahrukh Khan And Kajol) एक साथ नजर आए. इनकी जोड़ी हमेशा सुपरहिट रही. कुछ कुछ होता है, बाजीगर, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले और माइ नेम इज खान जैसी फिल्मों में दर्शकों को काजोल और शाहरुख की केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी. उस दौरान ऐसी भी खबर आने लगी थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. इस बारे में काजोल और शाहरुख खान दोनों से ही सवाल किया गया था. जिसका जवाब किंग खान ने बेहद ही शानदार तरीके से दिया था.
काजोल संग अफेयर पर शाहरुख का ऐसा था रिएक्शन
एक पुराने इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बताया था कि कुछ तस्वीरों को कैसे मैगजींस बढ़ा-चढ़ाकर लोगों के सामने पेश करती हैं. इतना ही नहीं बल्कि को-स्टार्स का लिंक अप भी करवा देती हैं. शाहरुख खान से जब कहा गया था कि काजोल संग उनका नाम जुड़ता है तो इस पर एक्टर ने कहा था, सच में? बच्ची है वो, तनुजा आंटी की बेटी है, छोटी बहन की तरह है.
इतना ही नहीं गौरी भी उन्हें बेहद पसंद करती हैं. शाहरुख ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि जुही, माधुरी, मनीशा, शिल्पा, सोनाली, नगमा, उर्मिला सभी के साथ मैं काम करता हूं लेकिन किसी के साथ उनके घर मैं रात में बिल्कुल भी नहीं जाता. काजोल के साथ भी मैं उनके घर नहीं गया.
अपनी को-एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा था कि वो गे नहीं हैं लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि लड़कियों को देखते ही उन पर फिदा हो जाते हैं. कोई भी सुंदर चेहरा मन नहीं मोह लेता उनका. शाहरुख ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उनकी किसी से कभी अफेयर भी हुआ तो वो इतने स्मार्ट हैं कि कभी किसी को पता नहीं चलने देंगे. ऐसे में ये सब बातें बंद हो जानी चाहिए. शाहरुख ने आगे ये भी कहा था कि इसी कारण से उन्होंने जूही चावला के संग काम करना बंद कर दिया था.
शाहरुख ने कहा कि अगर ऐसी अफवाहें उड़ती रहीं तो काजोल के साथ भी काम करना मैं बंद कर दूंगा. ये बहुत ही ज्यादा शर्म वाली बात होगी क्योंकि वो बेहद ही शानदार एक्ट्रेस है. काजोल ने भी एक बार इस पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि वो SRK की इकलौती दोस्त हैं जो उनके गाल खींच सकती है.
ये भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)