बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. महज 50 रुपए की पहली सैलरी पाने वाले किंग खान आज इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. आपको बता दें कि किंग खान के पास 4 ऐसी चीज़ें हैं जिनकी कीमत आज 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में…
मन्नत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई स्थित शाहरुख़ खान के घर मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. आपको बता दें कि शाहरुख़ ने यह घर 2001 में खरीदा था, उस समय इस घर का नाम ‘विला वियेना’ था, जिसे बाद में बदलकर ‘मन्नत’ कर दिया गया. घर में सुख-सुविधाओं के एक से बढ़कर एक इंतजाम हैं जैसे - स्वीमिंग पूल, जिम, ऑडिटोरियम, मिनी थियेटर, लाइब्रेरी आदि.
लंदन स्थित लग्जरी विला
सिर्फ मन्नत ही नहीं बल्कि किंग खान के पास देश के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रॉपर्टी हैं.ख़बरों की मानें तो शाहरुख़ के पास सेंट्रल लंदन के पार्क लेन इलाके में एक भव्य बंगला है. बताया जाता है कि इस बंगले की कीमत भी 200 करोड़ से ज्यादा की है.
रेड चिली एंटरटेनमेंट
शाहरुख़ खान और गौरी खान की स्वामित्व वाली रेड चिली एंटरटेनमेंट देश की टॉप वीएफएक्स और प्रोडक्शन कंपनीज में से एक है. 2002 में बनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले अब तक कई बड़ी फिल्म जैसे - ‘रा वन’, माय नेम इज खान, डिअर ज़िन्दगी आदि बन चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेड चिली एंटरटेनमेंट की वैल्यू आज की तारीख में 500 करोड़ से ज्यादा की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
फिल्मों के साथ ही किंग खान को स्पोर्ट्स में भी बड़ा इंटरेस्ट है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग खान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में 55 % की हिस्सेदारी रखते हैं. आपको बताते चलें कि 2019 में इस टीम की कुल वैल्यू 630 करोड़ के आस-पास आंकी गई थी.