Video: बेटी सुहाना को एयरपोर्ट पर छोड़ने पहुंचे शाहरुख खान ने दे दी फोटोग्राफर्स को ये चेतावनी, देखिए वीडियो
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जितने प्रोफेशनल है उतने ही वो अपने बच्चों के लिए प्रोटेक्टिव भी हैं. फिर चाहे वो फैमली फंक्शन हो या कोई बॉलीवुड इवेंट शाहरुख कभी अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ते. हाल ही में ऐसा एक बार फिर देखने को मिला जब वो अपनी बेटी सुहाना को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे.
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान अपने काम में चाहे कितना भी बिजी हो लेकिन अपने बच्चों के लिए वो हमेशा ही वक्त निकालते हैं. शाहरुख का अपने बच्चों के लिए प्यार तो जगजाहिर है. हाल ही में एक बार फिर शाहरुख ने इस बात का सबूत दिया है कि वो अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. दरअसल शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे. तो उन्होंने वहां मौजूद फोटोग्राफर्स को अपनी बेटी की फोटो क्लिक नहीं करने दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि जब शाहरुख ने पैपराजी को अपने बेटी की फोटो नहीं लेनी तो पैपराजी ने दोनों का एक वीडियो बना लिया जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ के लुक में नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
फैंस कर रहें हैं तारीफ
इस वीडियो को एक फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसपर लोगों ने खूब लाइक्स औक कमेंट दिए है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को गलत भी बता रहे हैं. बता दें कि शाहरुख सुहाना को अपनी नई कार में एयरपोर्ट छोड़ने आए थे. और इस कार की भी सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब जेठालाल ने कहा बबीता जी को I Love You, तो बापूजी ने कर दी पिटाई
Ginni Baby Boy: कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, मनोज वाजपेयी सहित बड़े सितारों ने दी शुभकामनाएं