जब अवार्ड फंक्शन में छलका था शाहरुख खान का दर्द, ऐश्वर्या राय को लेकर कह डाली थी ये बड़ी बात
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय सबसे पहले एक साथ फिल्म जोश में नजर आए थे. इस फिल्म में शाहरुख और ऐश्वर्या ने भाई बहन की भूमिका निभाई थी.
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की एक लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हो या फिर कोई आम महिला शायद ही कोई उनकी बहन बनना चाहता हो. यहां तक कि फिल्मों में शाहरुख खान की बहन के कैरेक्टर में बहुत ही कम एक्ट्रेस नजर आई हैं. इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम शामिल है. हालांकि शाहरुख खान को इस बात का हमेशा ही अफसोस रहता है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला उनकी बहन बनी थी. सालों पहले फिल्म जोश में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक साथ काम किया था.
कह सकते हैं कि ये पहला मौका था जब बड़े पर्दे पर ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान एक साथ नजर आए थे. ऐश्वर्या को अपनी पहली ही फिल्म में बहन बनते देख शाहरुख खान को बहुत ज्यादा बुरा लगा था. एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब शाहरुख खान को स्टेज पर ऐश्वर्या राय को ट्रॉफी देने के लिए बुलाया गया था तब उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया था. शाहरुख ने कहा कि मैं बहुत ही ज्यादा अनलकी रहा हूं कि ऐश्वर्या के साथ पहली ही फिल्म में मुझे भाई बनना पड़ गया.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि आखिर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को अपनी बहन कौन बनाना चाहेगा? फिल्म में ऐश्वर्या मेरी ट्वीन सिस्टर बनी थी. लोग कहते थे हमारी शक्लें मिलती हैं. शाहरुख ने कहा कि आज भी मुझे इस बात का अफसोस है कि ऐश्वर्या का भाई बनना पड़ा. उसके बाद शाहरुख खान ने मोहब्बतें और देवदास फिल्म का भी जिक्र किया. शाहरुख ने कहा कि देवदास में सब कुछ ठीक था, लेकिन पहले मैंने ऐश्वर्या को छोड़ दिया और बाद में ऐश्वर्या ने मुझे छोड़ किसी और से शादी कर ली. शाहरुख के अनुसार उन्हें ऐश्वर्या के संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने का मौका ही नहीं मिला.
शाहरुख खान ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि 'मोहब्बतें में ऐश्वर्या भूतनी थी. ऐश्वर्या के साथ मैं एक नॉ़र्मल फिल्म करना चाहता हूं. अब पेरेंट्स भी बन चुके हैं हम दोनों. स्कूल के बाहर अपने बच्चों को लेने और छोड़ने जाने के वक्त मिलते हैं.' बता दें आखिरी बार ऐश्वर्या और शाहरुख फिल्म ये दिल है मुश्किल में नजर आए थे. इस फिल्म में शाहरुख ने ऐश्वर्या के पति की भूमिका निभाई थी. मगर दोनों का तलाक हो चुका होता है.
ये भी पढ़ें:- अनिल कपूर की 'थार' की रिलीज़ डेट अनाउंस, इस तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी फिल्म
ये भी पढ़ें:- जब सलमान खान को दिल्ली की लड़की ने सरेआम मार दिया था थप्पड़, गुस्से में एक्टर ने कर दिया था ये काम!