Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों मुंबई ड्रग्स केस मामले में जेल में हैं. कोर्ट ने अभी आर्यन खान की जमानत याचिका को अपने पास सुरक्षित रख लिया है जिसके चलते अभी 20 तारीख तक उन्हें जेल में रहना होगा. इसी बीच ये खबर सामने आई है कि आर्यन खान ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से वादा किया है कि जेल से बाहर निकलने के बाद वो गरीबों की मदद करेंगे.


आर्यन खान की काउंसलिंग


पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी (NCB)  के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने आर्यन खान की काउंसलिंग की. इसी काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने उनसे वादा किया कि जेल से बाहर जाने के बाद वो गरीबों और कमजोर लोगों की सहायता करेंगे. इसके अलावा आर्यन ने समीर वानखेड़े से ये भी कहा कि वो एक दिन ऐसा जरूर कुछ कर दिखाएंगे जिससे उन पर गर्व होगा.बता दें मुंबई सेशंस कोर्ट में गुरुवार को क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में सुनवाई हुई थी.






आर्यन खान की जमानत


आर्यन खान की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा गया है. 20 अक्टूबर को इस केस पर सुनवाई होगी. इस दौरान आर्यन खान की तरफ से अमित देसाई, सतीश मानशिंदे और एनसीबी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने दलीलें पेश की थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यन खान का ट्रायल नंबर N956 है. दरअसल किसी को भी जेल में नाम से नहीं उसके नंबर से पुकारा जाता है.


ऐसे में आर्यन खान को भी उनका कैदी नंबर दे दिया गया है. आर्यन खान जेल में काफी परेशान रहते हैं. जेल में वो सही से खाना नहीं खा रहे हैं यानी जो मिल रहा है उन्हें वो पसंद नहीं आ रहा है. जेल में बाहर से खाना लाना या बाहरी खाना खाने की अनुमति नहीं है. जेल में आर्यन खान घर के ही कपड़े पहन रहे हैं. 


ये भी पढ़ें..


Sidnaaz Adhura Song: अधूरा सॉन्ग का फर्स्ट लुक पोस्टर श्रेया घोषाल ने किया शेयर, सिद्धार्थ शुक्ला को बताया स्टार


Aryan Khan Case: शाहरुख-गौरी के सपोर्ट में उतरे कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक, बोले- SRK को टॉर्चर ना किया जाए