Aryan Khan Case: मुंबई सेशन कोर्ट में क्रूज शिप ड्रग्स केस मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत पर 14 अक्टूबर को सुनवाई हुई. एनसीबी और आर्यन खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत के फैसले को सुरक्षित रख लिया. अब इस मामले में 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी. हालांकि जज वीवी पाटिल का कहना है कि वो 20 अक्टूबर को भी व्यस्त रहेंगे. लेकिन कोशिश जरूर करेंगे कि आर्यन की जमानत पर सुनवाई कर सकें. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि शाहरुख खान के बेटे के लिए ये दिन कितनी मुश्किलों से भरे हैं. किसी ने सोचा भी नहीं था कि लग्जरी लाइफ जीने वाले आर्यन खान को महज 4500 में अपना गुजारा करना पड़ेगा. आर्यन खान का अंडर ट्रायल नंबर N956 है. आर्यन के संग जो भी आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, सभी को अलग-अलग बैरक में रखा गया है.
ड्रग्स माले में एनसीबी ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 18 पुरुष हैं, और 2 महिलाएं. आर्यन खान एक ट्रायल आरोपी है इस वजह से उन्हें भी दूसरे आरोपियों की तरह घर के कपड़े पहने की अनुमति नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि आर्यन के पास फिलहाल तीन जोड़ी कपड़े हैं. आर्यन को मनी ऑर्डर से तीन दिन पहले 4500 रुपये भेजे गए थे. नियमों के अनुसार घर वाले ही सिर्फ कैदियों को पैसे भेज सकते हैं. आर्यन खान के पास मनी ऑर्डर से जो पैसे आए हैं कहा जा रहा है उनकी मां गौरी खान ने भेजे हैं. आर्यन इन पैसों से जेल की कैंटीन से कुछ भी खरीद कर खा सकते हैं. जेल में ऐसा नियम होता है कि कैदियों को एक महीने में सिर्फ 4500 रुपये ही खर्च करने के लिए दिए जाते हैं जो की मनी ऑर्डर से जेल में भेजे जाते हैं.
क्या-क्या खरीद सकते हैं आर्यन?
जेल की कैंटीन से आर्यन खान ब्रेड, फरसान/नमकीन, भेल, पाण्याची बाटली, वडापाव, भजियापाव, समोसा, चिकन थाली, अंडा थाली, मिनरल वाटर, जूस खरीद सकते हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो आर्थर रोड जेल में कैदियों की क्षमता महज 800 है, लेकिन इस जेल में 3 हजार से भी ज्यादा कैदी हैं.
यह भी पढ़ें:
200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला: नोरा के बाद आज जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करेगा ED