Aryan Khan Case के चलते Shahrukh Khan ने रोकी सारी शूटिंग, Salman Khan की Tiger 3 पर भी पड़ रहा है असर, जानें कैसे?
आर्यन खान केस का असर केवल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) पर भी पड़ रहा है. कैसे चलिए बताते हैं आपको.

Aryan Khan Case affects Salman Khan Tiger 3: बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से ही सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नींद उड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने खाना, पीना, सोना सब छोड़ रखा है. काफी समय के बाद शाहरुख खान फिल्म में भी नजर आने वाले थे. वो पठान की शूटिंग कर रहे थे लेकिन बेटे आर्यन के चलते उन्होंने फिल्मों की शूटिंग भी बंद कर रखी है. इससे केवल उन्हीं की फिल्म पर नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) पर भी असर पड़ रहा है. कैसे चलिए बताते हैं आपको.
सलमान खान हाल ही में टाइगर 3 की शूटिंग तीन देशों में पूरी कर लौटे हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ ने रूस, ऑस्ट्रिया में शूटिंग की थी जिसके बाद अब वो मुंबई में कुछ फाइट सीन फिल्माएंगे. लेकिन आर्यन खान की गिरफ्तारी का असर उनकी टाइगर 3 पर भी पड़ रहा है. दरअसल, शाहरुख खान को टाइगर 3 में कैमियो करना है लेकिन अब वो इसकी शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं जिससे सलमान की फिल्म भी अधर में लटक गई है.
शाहरुख ने टाला स्पेन में शूटिंग का शेड्यूल
वहीं सिर्फ टाइगर 3 ही नहीं बल्कि शाहरुख खान को 10 अक्टूबर को स्पेन के लिए भी निकलना था. जहां वो पठान की शूटिंग करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही आर्यन गिरफ्तार हुए और शाहरुख खान ने स्पेन जाने का कार्यक्रम टाल दिया. अब जब तक आर्यन खान को बेल नहीं मिलती तब तक शाहरुख खान किसी भी प्रोजेक्ट की शूटिंग नहीं करेंगे. फिलहाल उनकी जमानत की कोशिश जारी है और हर बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो रही है जिससे खान परिवार काफी टेंशन में हैं. आर्यन को जेल में तीन हफ्तों से ज्यादा समय बीत चुका है. वहीं इस दौरान सलमान खान भी शाहरुख खान के साथ हर पल खड़े नजर आ रहे हैं वो शाहरुख के घर कई बार स्पॉट हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेः Kangana Ranaut ने नागा चैतन्य पर साधा था निशाना, अब Samantha Ruth Prabhu ने की फिल्म Dhaakad की तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

