भाई जान आपके अंडरवियर का रंग कैसा है? जानिए- शाहरुख ने इस सवाल का क्या दिया जवाब
शाहरुख खान अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. वो किसी भी सवाल को अपनी तरह से घुमाकर जवाब देने में माहिर हैं. जब उनसे पूछा गया कि भाई जान आपके अंडरवियर का रंग कैसा है? जानिए- शाहरुख ने इस सवाल का क्या दिया जवाब.
![भाई जान आपके अंडरवियर का रंग कैसा है? जानिए- शाहरुख ने इस सवाल का क्या दिया जवाब shahrukh khan twitter ama session king khan reaction over this question भाई जान आपके अंडरवियर का रंग कैसा है? जानिए- शाहरुख ने इस सवाल का क्या दिया जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29061534/SHAHRUKH-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी हाजिर जवाबी और फैन्स के रूबरू होने के लिए जाने जाते हैं. फैन्स के मुखातिब होने के लिए शाहरुख सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. हाल ही में उन्होंने #AskSRK सेशन किया था. इसमें दुनियाभर के फैन्स ने उनसे अलग-अलग सवाल पूछे थे और शाहरुख ने कई लोगों को जवाब भी दिया था.
स्टार्स के लिए ऐसे सेशन करना कई बार मुश्किल भी होता है क्योंकि लोग काफी अजीब सवाल भी पूछ लेते हैं. कुछ ऐसा ही किंग खान के साथ भी हुआ जब उनके चाहने वाले उनसे अंडरवियर का कलर पूछ लिया, लेकिन शाहरुख के लिए इसका जवाब भी देना कोई मुश्किल नहीं था और उन्होंने जवाब दिया भी. शाहरुख खान ने कहा, 'मैं ये #asksrk उत्तम और वाजिब सवालों के लिए करता हूं.'
इसके अलावा शाहरुख खान से एक फैन ने उनके जब हैरी मेट सेजल के सीक्वल के लिए पूछा. एक्टर ने इस सवाल का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया. शाहरुख ने लिखा, 'हा हा यहां ट्विटर पर सब बॉक्स ऑफिस पर विफल फिल्मों का ही सीक्वल क्यों मांग रहे हैं?'
इसके अलावा शाहरुख खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस सेशन के दौरान प्यार का इजहार कर दिया था. ऋचा ने ट्विटर पर लिखा था, 'आपकी वो वीडियो देखी जिसमें आप और आपकी वाइफ होली पर डांस कर रहे थे. मैंने सोचा कि हम दोस्त बना सकते हैं. हमें कॉलेज में साथ होना चाहिए था. बस प्यार का इजहार कर रही हूं. #AskSRK.'
ये भी पढ़ें-
बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)