Gauri Khan party : शाहरुख ख़ान के परिवार के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे रहे हैं. आर्यन ख़ान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद मानो शाहरुख और गौरी की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. ज़ाहिर है कोई भी मां-बाप अपनी आलौदा को सलाखों को पीछे नहीं देखना चाहता और फिर शाहरुख का तो इंडस्ट्री में अलग ही दबदबा है फिर में भी उन्हें अपने बेटे को रिहा करवाने में महीनों लग गए थे.
बहरहाल, फिलहाल आर्यन ज़मानत पर बाहर हैं और उनके साथ-साथ शाहरुख और गौरी की जिंदगी भी फिर से पहले ही तरह पटरी पर लौट रही है. हाल ही में गौरी ने अपने दोस्तें साथ पार्टी की जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फिल्म अभिनेत्री नीलम कोठारी ने एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें गौरी भी नज़र आ रही हैं. इस फोटो को गौरी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया है.
फोटो में ब्लू डैनिम और मिलिट्री प्रिंटजैकेट पहने काफी कल लग रही हैं. उनके साथ संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन ख़ान और चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे भी नज़र आ रही हैं. देखें तस्वीर.
Throwback: जब नेशनल टीवी पर Shahrukh Khan ने सलमान खान का उड़ाया था मजाक, कही थी ये बात