फैन ने बनाई शाहरुख खान की परिवार संग ऐसी शानदार पेंटिंग, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
केरल के मल्लपुरम में रहने वाले स्टूडेंट ने शाहरुख खान की पेंटिंग बनाई है, इसमें उनकी पत्नी गौरी के साथ ही उनके बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ-साथ उनके दिवंगत माता-पिता को भी दिखाया गया है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की लोकप्रियता की कोई सीमा नहीं है. सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी बड़ी संख्या में शाहरुख को फॉलो करते हैं. शाहरुख अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी गौरी और परिवार की कई तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख को उनकी फैमिली के साथ देखा जा सकता है और खास बात ये है कि इसमें उनके माता-पिता भी शामिल हैं.
पेंटिंग में माता-पिता संग दिखा परिवार
दरअसल एक फैन ने शाहरुख की पेंटिंग बनाई है, इसमें उनकी पत्नी गौरी के साथ ही उनके बच्चों आर्यन, सुहाना और अब्राम के साथ-साथ उनके दिवंगत माता-पिता के भी दिखाया गया है. तस्वीर बेहद सुंदर है, जिसे केरल के मल्लपुरम में रहने वाले स्टुडेंट ने बनाया है. इस पेंटिंग को शाहरुख के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख की बहन को भी किया शामिल
तस्वीर में शाहरुख, बेटे आर्यन और उनके पिता ताज मोहम्मद खान को ग्रे रंग के सूट में दिखाया गया है जबकि गौरी और सुहाना ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. शाहरुख की मां को काले रंग की साड़ी और पारंपरिक आभूषण में देखा जा सकता है. इसमें अभिनेता की बहन शहनाज़ लालारुख खान को दाईं ओर लाल सलवार-कमीज में दिखाया गया है.
माता-पिता को याद करते हैं शाहरुख
बता दें कि शाहरुख ने 26 साल की छोटी उम्र में कैंसर के कारण अपने पिता को खो दिया था. वहीं लंबी बीमारी के कारण उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया. वह अक्सर अपने इंटरव्यू के दौरान अपने माता-पिता को याद करते रहते हैं. शाहरुख के अनुसार वह अपने माता-पिता की मौत से काफी टूट गए थे. माता-पिता की मौत के बाद खाली घर उन्हें काफी परेशान करता रहा है. लेकिन एक फैन ने जिस तरह से उनके पूरे परिवार को एक साथ दिखाया है वो काबिलेतारीफ है और अगर शाहरूख खान इस पेंटिंग पर नजरें इनायत करते हैं तो ये उनके फैन के लिए सच्ची तारीफ होगी.
पठान में दिखेंगे किंग खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान के फैन उन्हें इस साल सिल्वर स्क्रीन पर देख पाएंगे. शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग कर रहे हैं जिसे इस साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि शाहरुख की फिल्म पठान को इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
नोरा फतेही का बोल्ड डांस वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम, यहां देखें
हमेशा के लिए साथ छोड़कर गई आलिया भट्ट की बिल्ली, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में दी आखिरी विदाई