Shahrukh Khan की हीरोइन Mahima Chaudhry का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
महीमा चौधरी (Mahima Chaudhry) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उनकी कुछ लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें महिमा का लुक पहले से एकदम बदला हुआ लग रहा है.
![Shahrukh Khan की हीरोइन Mahima Chaudhry का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान Shahrukh Khans heroine Mahima Chaudhrys complete look has changed you will also be surprised to see the latest pictures Shahrukh Khan की हीरोइन Mahima Chaudhry का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/7685c75186b05536a1e6f510f02a4a36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Chaudhry Latest Look: साल 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म 'परदेस' (Pardes) तो आपको याद ही होगी, इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ महीमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने लीड रोल निभाया था. ये महिमा (Mahima Chaudhry) की पहली फिल्म थी. हालांकि, पिछले काफी सालों से 'परदेस गर्ल' फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उनकी कुछ लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें महिमा (Mahima Chaudhry) का लुक पहले से एकदम बदला हुआ लग रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि महिमा चौधरी ने साल 1997 में सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में हर कोई उनकी खूबसूरती और सादगी का दीवाना हो गया था. हालांकि, इसके बाद महिमा को फिल्मों में खास सक्सेस नहीं मिली. वो 'दाग', 'धड़कन', 'दिल है तुम्हारा', 'कुरुक्षेत्र' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब वो कई सालों से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वो फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
वहीं, महिमा चौधरी की लेटेस्ट तस्वीरों में उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है. तस्वीर में महिमा बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर महिमा के फैंस लगातार कमेंट्स के ज़रिए उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. लोग हैरान हैं कि महिमा आज भी पहले की ही तरह हसीन लग रही हैं. एक यूजर ने महिमा चौधरी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इतना ग्लैमर देख मेरा सिर ही चकरा गया'. वहीं, एक और यूज़र ने लिखा, 'आज भ परदेस गर्ल उतनी ही खूबसूरत है'.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)