Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो छोड़ने की खबरों के बीच शैलेश लोढ़ा ने शेयर किया पोस्ट, कहा-'कई झूठे इकठ्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है'
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की कई खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच शैलेश लोढ़ा का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.

Shailesh lodha Post Viral: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. जेठालाल से लेकर मेहता साहब तक हर किसी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. अब फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जिसे सुनने के बाद फैंस को झटका लग गया है. रिपोर्ट्स की माने तो शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा शो छोड़ रहे हैं. हालांकि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अभी तक इस बात पर कंफर्मेशन नहीं दी है. इसी बीच शैलेश का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
शैलेश ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसके कैप्शन से फैंस को लग रहा है कि वह कुछ बताना चाहते हैं. शैलेश ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है कई झूठे इकठ्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है.'
View this post on Instagram
पोस्ट हुआ वायरल
शैलेश लोढ़ा के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वह कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या वह शो छोड़ रहे हैं. मेहता साहब के फैंस परेशान हो गए हैं. एक फैन ने लिखा-प्रिय लोढा जी को मेरा नमस्कार... अभी ख़बर मिली कि आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहें ?.....क्यों सर... आप जैसा मंझा हुआ कलाकार मैंने अपने जीवन काल मे नही देखा.... आप इस विषय पर पुनः विचार करे. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- सर प्लीज ये शो मत छोड़िए.
रिपोर्ट्स की माने तो शैलेश अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर खुश नहीं है. इतना ही नहीं शैलेश का कहना है कि उनकी डेट्स का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से वह कोई और काम नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि शैलेश ने अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं कि है और ना ही मेकर्स ने इस पर कोई रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Video: श्रेया ने इंस्टा पर शेयर की मामा भांजे से जुड़ी अनप्राशन की वीडियो, चांदी की थाली में परोसा व्यंजन
Anek: आयुष्मान खुराना ने किया खुलासा, कहा- फिल्म से पहले मुझे भी नहीं पता था नॉर्थ ईस्ट में...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

