Shailesh Lodha in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में मेहता साहब (Mehta Sahib) के रोल में पिछले 13 सालों से शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) नजर आ रहे हैं. शो में इनका किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये हैं जेठालाल (Jethalal) के परम मित्र और उनके फायर ब्रिगेड भी. इसके अलावा गोकुलधाम सोसायटी में आने वाली हर मुसीबत का हल देखने का इनका नजरिया काफी अलग भी है. इसलिए इनका किरदार हर किसी को खूब पसंद आता है. लेकिन शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) एक्टिंग से नहीं बल्कि कविता से जुड़े थे. यानी पेशेवर और शौकिया तौर पर शैलेश लोढ़ा कवि रहे हैं और कई मंचों से उन्होंने अपने हांस्य व्यंग्य के जरिए बेहतरीन कविताएं सुनाई, एक्टिंग से उनका सरोकार कम ही रहा. तो भला तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में उनकी एंट्री कैसे हुई. ये किस्सा बड़ा ही दिलचस्प है. 


ऐसे बने कवि से एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुआ ये था कि एक कॉलेज में शैलेश लोढ़ा कवि सम्मेलन को होस्ट कर रहे थे. उस वक्त इनका पॉपुलर शो वाह वाह क्या बात है आया करता था. जिसे ये होस्ट भी करते थे. इस कॉलेज में हो रहे शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी भी पहुंचे थे और वो उन दिनों शो को लेकर ही कास्टिंग पर काम कर रहे थे जब उन्होंने शैलेश लोढ़ा को देखा तो वहीं पर उन्होंने इस शो का पॉपुलर किरदार तारक मेहता उन्हें ऑफर कर दिया. खास बात ये थी कि शैलेश लोढ़ा ने भी तुरंत इस शो के लिए हां भर दी. तब से लेकर अब तक हम उन्हें शो में मेहता साहब के रोल में देखते आ रहे हैं. 


शैलेश लोढ़ा की फीस
सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शैलेश लोढ़ा एक पॉपुलर किरदार निभा रहे हैं वो खुद भी जाने माने लेखकर और कवि हैं. इसलिए वो शो में अच्छी खासी फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शैलेश लोढ़ा एक एपिसोड के 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं और लगभग हर एपिसोड में मेहता साहब की मौजूदगी दर्ज होती ही है. ऐसे में उनकी महीने की कमाई का अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल बनें दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए लेते हैं 1.5 लाख! हाइ-फाइ हैं बाकी स्टार्स की भी फीस