नई दिल्ली: मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में शकीरा और जेनिफर लोपेज ने दर्शकों के सामने एक साथ अपनी डांस परफॉर्मेंस दी है. इनके डांस के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. दर्शकों के बीच शकीरा के डांस को काफी सराहा जा रहा है. सुपरबॉउल के हाफटाइम में किया गया शकीरा का बेली डांस दर्शकों ने खूब पंसद किया. शकीरा और जेनिफर लोपेज को सिंगिंग के साथ-साथ अपने शानदार डांस के लिए भी जाना जाता है.


सुपरबाउल के हाफटाइम में शकीरा ने 65,000 के दर्शकों के सामने 'शी वुल्फ' और 'व्हेयरेवर, 'व्हेनएवर' पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इसके बाद 'आइ लाइक इट' और 'हिप्स डोंट लाइ' पर भी शकीरा ने परफॉर्मेंस दी. शकीरा ने अपने सूपरहिट सॉन्ग "वाका वाका" पर भी परफॉर्मेंस दी जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. इस गाने को 2010 के फुटबॉल विश्व कप के लिए लिखा गया था.








लेडी गागा ने शकीरा और जेनिफर लोपेज के इस डांस की सराहना की है. लेडी गागा ने ट्वीट करते हुए दोनों के प्रदर्शन को अविश्वसनीय बताया है. लेडी गागा ने ट्वीट कर कहा कि उनके परफॉर्मेंस को उन्होंने पूरी तरह एंजॉय किया. बता दें कि 2017 में सुपरबाउल के हाफटाइम में लेडी गागा ने डांस परफॉर्म किया था.


अदनान सामी को पद्मश्री पर मिलने पर स्वरा भास्कर: BJP को पाकिस्तान से प्यार, तभी दिया पद्मश्री

65th Filmfare Awards 2020: साल 2019 के लिए जारी हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट