बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं. गोविंदा ने आज भी लोगों के दिलों में जगह बना रखी है. गोविंदा काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. उन्होंने आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. वहीं गोविंदा टीवी शो में गेस्ट के रूप में दिखाई देते हैं और जमकर मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर गोविंदा से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ कोरियोग्राफर शक्ति मोहन डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में गोविंदा साल 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' के मशहूर गाने 'हुश्न है सुहाना' पर शक्ति मोहन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर गोविंदा को लेकर लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
गोविंदा से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते है. सूत्रों के मुताबिक गोविंदा सरोज खान से डांस सीखने 19 किलोमीटर पैदल जाया करते थे. ये बात खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान बयां की थी. गोविंदा ने बताया था, मुझे याद है कि जब मैं छोटा था तो मैं अपनी डांस क्लास के लिए 19 किलोमीटर पैदल चलकर जाता था. उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे, लेकिन डांस के लिए मेरा प्यार मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता था. मेरा समर्पण देख कर सरोज खान ने मुझसे एक रुपया भी नहीं लिया था.'
गोविंदा 90 के दशक में एक कॉमेडी हीरो के रूप में खुद को फिर से स्थापित किया. उनकी इल्जाम, हत्या, जीते हैं शान से और हम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नाम कमाया था. साल 1992 की रोमांटिक फिल्म शोला और शबनम में युवा एनसीसी कैडेट की भूमिका निभाई थी, जिसे खूब सराहा गया था.