शालिनी पांडे बॉलीवुड में फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से करने जा रही हैं डेब्यू, रणवीर सिंह संग करेंगी रोमांस
शालिनी पांडे जल्द ही यशराज फिल्म्स की 'जयेशभाई जोरदार' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. इस फिल्म में शालिनी रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी.

बॉलीवुड में रणवीर सिंह के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए शालिनी पांडेय पूरी तरह से तैयार हैं. तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर चुकीं शालिनी पांडे अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. शालिनी रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं और साथ ही इस बात की पुष्टी हो गई है कि मनीष शर्मा इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
शालिनी पांडे ने 'जयेशभाई जोरदार' के बारे में बात करते हुए लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि ये नया साल मेरे लिए बेहतरीन साबित होगा. मैं जानती हूं कि मेरी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' थियेटर्स में जरूर रिलीज होगी और मैं उस घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं. इस महामारी के बाद लोग सिनेमा देखने थिएटर्स में वापस आएंगे और बेशक हमारी फिल्म उन्हें सिनेमाघरों में वापस लाएगी. सच कहूं तो पूरी टीम ने इस फिल्म पर कड़ी मेहनत की है और अब हमें यह देखना है कि हमने जो दिल लगाकर काम किया है, उसे दर्शक कितना पसंद करते हैं. इसके साथ ही, आज मेरी ज़िंदगी में एक साल और जुड़ गया है और मैं उम्मीद करती हूं कि इस फिल्म में मेरे काम के लिए मुझे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा.’
View this post on Instagram
बुधवार को शालिनी पांडे 27 साल की हो गईं. आज के ही दिन शालिनी का जन्म जबलपुर में हुआ था. शालिनी ने विजय देवराकोंडा के साथ तेलुगू सुपरहिट अर्जुन रेड्डी में सहकलाकार के रूप में प्रसिद्धि हासिल की थी, जिसे बॉलीवुड में कबीर सिंह के शीर्षक के साथ बनाया गया था. अब वो रणवीर सिंह के साथ जयेशभाई जोरदार में नजर आएंगी.
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरे लिए ये नया साल असाधारण होगा. मुझे पता है कि मेरी फिल्म जयेशभाई जोरदार सिनेमाघरों में रिलीज होगी और मैं अभी उस अनुभव को हासिल करने इंतजार नहीं कर पा रही हूं. महामारी के बाद लोग सिनेमाघर में फिल्म देखने के लिए वापस जाएंगे और हमारी फिल्म निश्चित रूप से उन्हें सिनेमाघरों में वापस लाएगी.
View this post on Instagram
शालिनी ने आगे कहा, पूरी टीम ने वास्तव में इस फिल्म पर कड़ी मेहनत की है और लोगों की प्रतिक्रिया जानना बहुत अच्छा होगा. वो अपने जन्मदिन को परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बिताना पसंद करती हैं और इस साल कोई और विकल्प भी नहीं है. मेरे लिए जन्मदिन उन सभी लोगों के साथ समय बिताने के बारे में हैं जिन्हें मैं प्यार करती हूं. मैं भाग्यशाली हूं कि इस साल मुझे ये खास दिन अपने परिवार और अपने करीबी दोस्तों के साथ बिताने को मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

