Shamita Shetty Apologiesed to Rakhi Sawant: रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में कंटेस्टेंट एक-दूसरे से लड़ते नजर आते हैं. कई बार किसी समान के लिए कभी टास्क के दौरान. ये लड़ाई कभी-कभी इतनी ज्यादा आगे बढ़ जाती है कि कंटेस्टेंट एक-दूसरे को धक्का मारने के साथ गाली भी दे देते हैं. शो में ये कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कितना ही बुरा कह लें मगर बाहर आकर सभी दोस्त बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस 15 में हुआ था. शो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने टास्क के दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) को धक्का मारा था. जिसके बाद लड़ाई हो गई थी. अब राखी ने खुलासा किया है कि शमिता ने उनसे इस चीज के लिए माफी मांगी है.


राखी सावंत ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि शमिता ने उनसे बाद में माफी मांग ली थी लेकिन उसका टेलिकास्ट नहीं हुआ था. मुझे शमिता बहुत पसंद है. उनका नेचर बहुत पसंद हैं. उन्हें लग रहा था कि मैं चीटिंग कर रही हूं जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया था लेकिन मैं गेम खेल रही थी. मेरे पास अपना दिमाग है और कोई मुझे नहीं बता सकता कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं.






रितेश अब अच्छे दोस्त हैं
राखी ने बिग बॉस 15 में रितेश के साथ एंट्री की थी. उन्होंने उन्हें अपना पति बताया था. अब शो से बाहर आने के बाद राखी ने कह दिया है कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. राखी ने इंटरव्यू में कहा है कि कई चीजों को कानूनी तौर पर ठीक होना है. हम अब सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. रितेश को भाड़े का पति कहे जाने पर राखी ने कहा कि लोगों को कहने दो, भाड़े का तो भाड़े का, उसमें क्या?






शमिता शेट्टी और राखी सावंत की दोस्ती की बात करें तो शो में दोनों कई बार लड़ती हुई नजर आईं. मगर बाहर आने के बाद दोनों ने ही अपनी लड़ाई भुला दी है. दोनों को कई बार साथ में देखा गया है. राखी भी शमिता की ढेर सारी तारीफ करती नजर आती हैं.


ये भी पढ़ें: Gehraiyaan: दीपिका को Kiss करते देख सिद्धांत के चाचाजी ने फोन करके पूछा था ऐसा सवाल, जानकर छूट जाएगी हंसी!


Watch: वैलेंटाइन वीक में Khesari Lal Yadav और Akshara Singh के नए गाने ‘ड्रीम में एंट्री’ ने मचाया इंटरनेट पर बवाल