Shamita Shetty Total Income: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Birthday) 2 फरवरी 2022 को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) के बाद से शमिता शेट्टी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शमिता ऐसे तो लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन फिर भी वह एक लग्जरी लाइफ स्टाइल जीती हैं. 


शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को बिग बॉस 15 से पहले साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज ब्लैक विडो में देखा गया था. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Movies) वेब सीरीज करने के बाद बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट बनी थीं. ऐसे में दर्शकों के मन में ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर उनकी कमाई का जरिया क्या है. तो बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Business) सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करतीं बल्कि वह एक बिजनेसवुमेन भी है. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इंटीरियर डिजाइनिंग में पढ़ाई की है. वह एक इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी गोल्डन लीफ की मालकिन हैं.


शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Movies) लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहती हैं लेकिन फिर भी उनकी कमाई लाखों रुपयों में होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Net Worth) की नेट वर्थ 1 से 5 मिलियन डॉलर्स के बीच में है. एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शमिता (Shamita Shetty Cars Collection) के पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास है, जिसकी कीमत करीब 2करोड़ रुपए है. एक्ट्रेस के पास इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स 6 है जिसकी कीमत 96 लाख रुपए है. 


ये भी पढ़ें:  Allu Arjun Family: पुष्पा के अल्लू अर्जुन अकेले नहीं हैं फैमिली में एक्टर, परिवार में एक से बढ़कर एक हैं धुरंदर कलाकार


शमिता शेट्टी (Shamita Shetty First Movie) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था. इसके बाद शमिता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कुछ खास लोकप्रियता नहीं मिल पाई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Sister) की बहन शमिता ने बिग बॉस सीजन 3 में भी कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. एक्ट्रेस ने लेकिन 42 दिनों के बाद ही शो छोड़ दिया था. शमिता (Shamita Shetty Bigg Boss Fees) हाल ही में बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस सीजन 15 में दिखाई दी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो शमिता शेट्टी ने बिग बॉस में आने के लिए भी मोटी फीस वसूली थी. 


ये भी पढ़ें:  Mouni Roy Saree Look: शादी के बाद कुछ ऐसे ससुराल में तैयार होती हैं मौनी रॉय, साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं मिसेज नांबियार