शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शमिता शेट्टी केक के रेपर को निकालते हुए काफी क्यूट एक्सप्रेशंस दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे शमिता, अब मुझे तुम्हें उठाने की जरूरत है, इस पुल मी अप केक के बाद. टंकी तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह हमेशा मिठास से भरी रहे.’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस भी शमिता को जन्मदिन की बधाई देते नहीं थक रहे.
आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और सिंगर शर्ले सेतिया लीड रोल में दिखाई देंगे. इसी के साथ शिल्पा शेट्टी अपनी अगली फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आने वाली हैं.