Shamita Shetty Raqesh Bapat connection: एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने राकेश बापट (Raqesh Bapat) के साथ अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का ध्यान खींचा है. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में लवबर्ड्स एक हफ्ते से काफी लड़ते दिखाई दे रहे हैं. दोनों अपनी-अपनी बोतों को लेकर अटकते हुए दिखाई दे रहे है. दोनों को अक्सर वफादारी और कई मुद्दों पर बहस करते हुए भी देखा जा रहा है. हाल ही के एपिसोड में कपल में एक बुरा झगड़ा हो गया और शमिता ने दिव्या अग्रवाल के साथ लड़ाई के दौरान राकेश का समर्थन नहीं करने के लिए उसे फटकार लगाई.






कुछ समय पहले शमिता नेहा भसीन के साथ किचन में बातचीत कर रही थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘राकेश बापट मेरे लिए परफेक्ट इंसान नहीं है.’ ये बात सुनकर सभी फैन्स को ये चौंकाने वाली बात लगी. शमिता के मुताबिक राकेश ने साजिश रची जब शमिता को कार्य के दौरान दिव्या के साथ सहयोग करने के लिए कहा. शमिता जब दिव्या से बात नहीं कर रही थी. तो उन्होंने राकेश की बातों पर भरोसा किया और गठबंधन बनाने के लिए हाथ बढ़ाया. सभी को आश्चर्य हुआ कि दिव्या ने उसे धोखा दिया और आखिरी समय में मूस ने भी दिव्या के साथ गठबंधन कर लिया.






बाद में शमिता ने गलत लोगों पर भरोसा करने के लिए राकेश को फटकार लगाई और कहा कि वो अब उसके साथ नहीं रहना चाहती. इस बीच बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में, शमिता की फटकार लगाई उन्होंने लिखा ‘ये सही है शमिता राकेश आपके लिए सही आदमी नहीं है. आप किसी के लिए ये चाहती हैं जो आपके इशारे पर डांस करे. राकेश निश्चित रूप से आपके लिए नहीं है. हां वो भ्रमित नहीं है, वास्तव में वो अब सही रास्ते पर है.’ इसी बीच शमिता शेट्टी ने बिग बॉस ओटीटी पर अपने निजी जीवन के बारे में भी राज खोला. नेहा भसीन से बात करते हुए 42 साल की अभिनेत्री बेहद भावुक हो गईं और उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने पहले प्यार को दुखद रूप से खो दिया.


Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर हुआ बप्पा का आगमन, एकजुट नजर आए सभी कंटेस्टेंट्स, देखें वीडियो


Bigg Boss OTT: Akshara Singh को अपने एलिमिनेशन पर हुआ था दुख, कहा- 'थोड़ी सी तकलीफ है कि मैं जलील होकर आई'