Shamita Shetty को टॉर्चर होता देख रो पड़ी थीं मां Sunanda Shetty, बोलीं- 'उसने बहुत सहा है'
Bigg Boss 15 Finale : चार महीने का सफर तय कर बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब खत्म होने वाला है. 30 जनवरी को इस बात का ऐलान हो जाएगा कि इस सीज़न की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जा रहा है.
Bigg Boss 15 Finale : चार महीने का सफर तय कर बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब खत्म होने वाला है. 30 जनवरी को इस बात का ऐलान हो जाएगा कि इस सीज़न की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जा रहा है. 29 जनवरी को बिग बॉस का आधा फिनाले टेलीकास्ट किया गया वहीं बाकी का 30 जनवरी को किया जाएगा.
फिनाले के एक घंटे के एपिसोड में जहां सलमान ने सभी के साथ ढेर सारी मस्ती की, तो वहीं टॉप 6 में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई घर से बेघर हो गईं. इस सब मस्ती मज़ाक के बीच एक भावुक लम्हा तब आया जब सभी फाइनलिस्ट के सामने उनकी मम्मियां आ पहुंचीं. महीनों बाद अपनी मां को देखकर सभी कंटेस्टेंट भावुक हो गए. इस दौरान मम्मियों ने भी अपने बच्चों की बिग बॉस जर्नी के बारे में कुछ बातें शेयर कीं.
ये भी पढ़ें : दो बच्चों के पिता...इस सुपरस्टार पर फिदा है 'पुष्पा' एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, ख़ुद किया था प्यार का इज़हार
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की मां ने कहा, 'मैं हमेशा सोचती थी कि मेरे मर जाने के बाद ये कैसे अकेले सरवाइव करेगी, लेकिन इसकी बिग बॉस की जर्नी देखने के बाद लगता है कि ये कर लेगी'. तो वहीं निशांत की मां ने कहा कि उनेके बेटे ना यहां सबके साथ अच्छे से खेला, दोस्ती की, दोस्ती निभाई, लेकिन उनके बेटे का किसी ने साथ नहीं दिया. तो वहीं प्रतीक की मां ये बताते हुए भावुक हो गईं कि जब एक प्रतीक अकेले रो रहे थे तब वो भी रोई थीं, बेटे को रोता देख उनके आंसू नहीं रुके थे, लेकिन उस वक्त निशांत ने उसे प्यार दिया और संभाला ये देखकर उन्हें तसल्ली हुई थी. इसके बाद शमिता शेट्टी की मां ने भी कहा 'मेरी बेटी ने इस शो में बहुत सहा है उसकी बॉडी शोमिंग से लकर एज शेमिंग तक की गई, ये देखकर मेरा दिल टू गया था, मैं रो गई थी'.
View this post on Instagram