Bigg Boss 15 Finale Date: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का खेल रोमांचक मोड़ पर है. शो को अपने फाइनलिस्ट मिल चुके हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस सीजन की ट्रॉफी अपने साथ अपने घर लेकर जाएगा. रेस में यूं तो 5 घरवाले शामिल है. यानी जंग तगड़ी है. प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), रश्मि देसाई (Rashami Desai), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) सभी ने बिग बॉस 15 के फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन सबकी नजरें टिकी हैं शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सेहजपाल पर.


शमिता, निशांत और प्रतीक तीनों ही बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में दिखे थे. तीनों ने शानदार खेल खेला था लेकिन ट्रॉफी अपने नाम करने में वो कामयाब नहीं हो सके. दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) की विनर बनी थीं. वहीं ओटीटी के बाद निशांत, प्रतीक और शमिता तीनों को बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आने का मौका मिला और खास बात ये है कि तीनों ही बिग बॉस 15 के फिनाले में भी पहुंच गए हैं. चूंकि इनका सफर और भी लंबा रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तीनो में से कोई एक बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीत पाएंगे या नहीं.


तीनों कंटेस्टेंट ने खेला दमदार खेल 
अगर तीनों के खेल को देखें तो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और प्रतीक सेहजपाल (Partik Sehajpal) इन्होंने शानदार खेल बिग बॉस के घर में खेला. हर मुद्दे पर इन्होंने अपनी राय रखी, टास्क में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, घर की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और अब ये करते करते वो फिनाले में भी जगह बना चुके हैं. रविवार 30 जनवरी को बिग बॉस 15 के विनर का ऐलान भी हो जाएगा. वहीं ओटीटी के इन कंटेस्टेंट के साथ साथ रश्मि देसाई, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी बिग बॉस 15 के फाइनलिस्ट है यानी मुकाबला कांटे का है. 


ये भी पढ़ेंः Finalist Contestants: फाइनल में पहुंचे 6 खिलाड़ियों ने जानें कैसा खेला ये खेल? किसके हाथों में ट्रॉफी देखना चाहते हैं आप