Shamita Shetty On Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी से पहले उनके पति राज कुंद्रा पर आ गया था शमिता शेट्टी का दिल, बहन से कही दिल की बात
Shamita Shetty On Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी से शादी से पहले राज कुन्द्रा की मुलाकात शमिता शेट्टी से हुई थी. शमिता को राज बेहद पसंद आए थे जिसके बाद उन्होंने अपने दिल की बात बहन से की थी.
![Shamita Shetty On Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी से पहले उनके पति राज कुंद्रा पर आ गया था शमिता शेट्टी का दिल, बहन से कही दिल की बात Shamita shetty react when she met raj kundra first time before shilpa shetty Shamita Shetty On Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी से पहले उनके पति राज कुंद्रा पर आ गया था शमिता शेट्टी का दिल, बहन से कही दिल की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/dddb4d292c2e008c5eeac52f1c23fcbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamita Shetty On Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच बेहद क्यूट सी बॉन्डिंग है. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. शमिता इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं. शिल्पा उन्हें बाहर से काफी सपोर्ट कर रही हैं. शमिता एक बार शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई ऐसी बातें बताई जो किसी को नहीं पता थी. इस दौरान शमिता ने इस बात का भी खुलासा किया कि शिल्पा से पहले उनकी राज से मुलाकात हुई थी और उन्हें वो काफी पसंद आए थे.
दरअसल हुआ ये कि कपिल ने शमिता से पूछा कि वो अपने लिए कैसा लड़का तलाश रही हैं. इस पर शमिता ने कहा कोई ऐसा जिससे वो कनेक्ट कर सके, मेंटली, इमोशनली समझ सके. इसके बाद कपिल ने शिल्पा से पूछा क्या आपने भी राज के साथ कनेक्ट किया था, इस पर शमिता ने भी रिएक्ट किया और कहा कि एकदम से.. उन्होंने कहा कि किस्मत से राज से पहले उन्हें मिलने का मौका मिला था और वो मुझे बहुत पसंद आए. जिसके बाद मैंने शिल्पा को भी बोला कि मुझे तो बहुत पसंद आए हैं, बहुत अच्छे लगे..प्लीज शादी कर लो.
शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं और काफी अच्छा खेल दिखा रही हैं. वो बिग बॉस की मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्हें बाहर से भी काफी सपोर्ट मिल रहा है. घर के अंदर वो अपनी बात दमदार तरीके से रखती हैं. इससे पहले वो बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा थीं, जहां उनकी मुलाकात राकेश बापट से हुई. इसी घर में दोनों के बीच काफी नजदीकी देखी गई. राकेश शिल्पा को सपोर्ट करने बिग बॉस में भी आए, लेकिन बीमारी की वजह से घर से बाहर हो गए.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)