बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट का प्यार परवान चढ़ते देखा गया था. शमिता शेट्टी और राकेश के रियलिटी शो से बाहर आने के बाद दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता है. टीवी एक्टर राकेश सिर्फ शमिता ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की फैमिली के साथ भी आउटिंग करते हैं. ऐसे में अगर शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरें इंटरनेट पर छा जाएं तो फैंस को तगड़ा झटका लगना लाजमी है. हालांकि शमिता शेट्टी ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्ट किया है. 


एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने और राकेश बापट के रिश्ते को लेकर सच्चाई बताई है. शमिता ने लिखा, मेरी विनती है कि आप सभी हमारे रिश्ते को लेकर इस तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करें. इन सब में कोई सच्चाई नहीं है. प्यार और रोशनी सभी के लिए. 


दरअसल, एक रिपोर्ट में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की बात कही गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक शमिता और राकेश के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा था, दोनों के बीच मतभेद हुए और इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. यह रिपोर्ट गुरुवार को इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी. रिपोर्ट के वायरल होने के बाद शमिता शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है. 




शमिता शेट्टी और राकेश बापट की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी. वहीं दोनों का प्यार परवान चढ़ा, शो के खत्म होने के बाद दोनों अक्सर मिलने भी लगे थे. वहीं जब शमिता शेट्टी बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा बनीं तब भी राकेश बापट ने शो में एंट्री ली. वह हर मुद्दे पर शमिता शेट्टी के लिए खड़े नजर आए. बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद अक्सर राकेश बापट एक्ट्रेस और उनके परिवार के साथ वक्त बिताते हुए नजर आते हैं. 


जब पार्टी में पूर्व पति अली मर्चेंट का हुआ सारा खान से सामना, एक्ट्रेस के रिएक्शन से हैरान रह गए एक्टर 


मिलिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी के फैमिली मेंबर्स से, लाइमलाइट से दूर रहती हैं एक्टर की वाइफ!