Shamita Shetty Bigg Boss 15 : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस  फेम शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) आज हर किसी की ज़ुबान पर छाई हुई हैं. सालों से फिल्म इंडस्ट्री से गायब रहीं शमिता को मानो बिग बॉस ने फिर से एक नई पहचान दे दी है जो वो आज शिल्पा की बहन शमिता नहीं बल्कि  सिर्फ शमिता शेट्टी के नाम से जानी जा रही हैं.
 
शमिता की बिग बॉस की जर्नी काफी लंबी रही है. बिग बॉस 15 से पहले वो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी थीं, लेकिन वहां भी विनर बनने से चूक गईं. दोनों शोज़ करने के दौरान शमिता लगभग एक साल अपने घरवालों से दूर रही हैं, वो भी ऐसे वक्त में जब उनकी बहन शिल्पा को उनकी सबसे ज्यादा ज़रूरत थी.


दरअसल, शमिता जिस वक्त बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी थीं उस वक्त शिल्पा शेट्टी  के पति और उनके जीजू राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी के मामले में जेल में बंद थे. परिवार को इस मुश्किल घड़ी में छोड़कर शमिता बिग बॉस ओटीटी में चली गई थीं. पर उन्होंने ऐसा क्यों किया था इस बारे में एक्ट्रेस ने अब बताया है और अपने दर्द बयां किया है.
ये भी पढ़ें : Movies Releasing In February and March : कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और तैयार हो जाइए, फरवरी और मार्च में लगने वाला है फिल्मों का मेला
पिंकविला से बातचीत में शमिता ने कहा 'बिग बॉस मुझे उससे पहले ऑफर हुआ था मेरे पास ये ज्वाइस थी कि मैं अपने मना कर सकूं. लेकिन उस वक्त मैंने वहां जाना ठीक समझा. बल्कि मेरा परिवार भी तब यही चाहता था कि मैं बिग बॉस के घर में जाकर लॉक हो जाऊं. मुझे बेवजह ट्रोल किया गया था मेरी तो कोई गलती भी नहीं थी. उस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं था ऐसे में मुझे ट्रोल करना बहुत गलत था. इसलिए मैंने सोचा मैं बिग बॉस में चली जाती हूं. और दूसरी बात जब कोविड के टाइम लोगों के पास काम नहीं आ रहा था तब मेरे पास शो था तो मैं उसकी डिसरिस्पेक्ट नहीं करना चाहती थी. हालांकि मुझे बहुत दुख है कि इतने मुश्किल वक्त में मैं शिल्पा के साथ नहीं थी. मुझे अच्छा लगता अगर मैं उसके साथ होती क्योंकि मुझे याद है कि जब मैं ओटीटी में थी तब बहुत टेंशन में रहती थी कि बाहर क्या हो रहा होगा, मैं जानना चाहती थी कि बाहर क्या हो रहा लेकिन कुछ नहीं पता था. लेकिन उसने मज़बूती से इसका सामना किया. मुझे उस पर गर्व है.'