Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में तीसरी बार एंट्री करने के चलते सुर्खियों में हैं. शमिता ने 2009 में सबसे पहले बिग बॉस में एंट्री की थी लेकिन शो में एक महीने का वक्त बिताने के बाद ही वह शो छोड़कर बाहर आ गई थीं क्योंकि उन्हें अपनी बहन शिल्पा की शादी में हिस्सा लेना था. इसके बाद शमिता बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का हिस्सा बनीं जहां वह सेकंड रनर अप बनकर सुर्खियों में आईं. अब शमिता बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं.




शो में एंट्री करने से पहले शमिता ने एक इंटरव्यू में कई सारी बातें कहीं. उन्होंने बताया कि बिग बॉस ओटीटी में जाने का फैसला उनके लिए कितना कठिन था क्योंकि उस वक्त उनके जीजू राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस में बुरी तरह फंसे हुए थे और इसकी वजह से शमिता को भी काफी ट्रोल किया जा रहा था. शमिता ने कहा, बिग बॉस ओटीटी में जाना मेरे लिए काफी मुश्किल था क्योंकि उस समय स्थिति काफी अलग थी.  दुर्भाग्य से मेरी कोई गलती ना होने के बावजूद मुझे ट्रोल किया जा रहा था.उस समय मेरी फैमिली को भी लगा कि मेरे लिए यही अच्छा होगा कि मैं बिग बॉस के घर में बंद हो जाऊं. इसके साथ ही मैंने शो के लिए पहले से ही कमिटमेंट कर दिया था और मैं पीछे नहीं हट सकती थी क्योंकि सब कुछ फाइनल हो चुका था. मैं अपनी ज़ुबान पर कायम रहना चाहती थी क्योंकि वो कहते हैं ना-शो मस्ट गो ऑन.




शमिता ने इस इंटरव्यू में राकेश बापट के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बात की और कहा, दुर्भाग्य से हमें बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद ज्यादा वक्त साथ बिताने को नहीं मिल पाया. राकेश अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए सीधे पुणे चले गए थे और मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रही थी.अब मैं बिग बॉस 15 में जा रही हूं तो सबकुछ होल्ड पर रहेगा जब तक मैं बाहर नहीं आ जाती. 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT के बाद बेहद करीब आ गए हैं Raqesh Bapat-Shamita Shetty, इस तस्वीर से मिला सबूत


कभी ऐसी दिखती थीं Shamita Shetty, बाकी Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट के Then And Now लुक्स देखिए