'बिग बॉस ओटीटी' को दो हफ्ते पूरे होने वाले हैं. शो का थीम कनेक्शन पर आधारित है. घरवालों को अपने कनेक्शन के साथ ही गेम खेलना है. लेकिन कई बार ऐसे मौके हो चुके हैं, जब कनेक्शन आपस में ही भिड़ गए हैं. ऐसा ही कुछ इस वक्त की घर बॉस लेडी शमिता शेट्टी और और बॉस मैन राकेशन बापट के बीच हो रहा है.
शमिता शेट्टी अपने कनेक्शन राकेश बापट से परेशान थीं और दोनों के बीच टास्क खत्न होने के बाद भी असहमति खत्म नहीं हुई. हाल में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शमिता शेट्टी ने राकेश से कहा कि उन्हें टास्क के दौरान दूर नहीं जाना चाहिए था.
वीडियो क्लिप की शुरुआत में शमिता के यह कहती हैं, "आपके और मेरे बीच कम्युनिकेशन गैप है. यही मैं आपको समझाने की कोशिश कर रही हूं." राकेश ने जवाब दिया, "ठीक है अभी मैं वो (ठीक है, अब मैं करूंगा)." हालांकि, शमिता ने उन्हें बीच में ही टोक देती हैं और गुस्से में कहती, "पहले तो टास्क के बीच में अगर तुम जाओ और पेशाब करो, मैं कसम खाता हूं (म्यूट वर्ड) मेरे पास आ जाएगा."
टास्क के बीच में नहीं जाना
राकेश ने फिर मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं अपने ब्लैडर को कंट्रोल नहीं कर सकता! यह मानव है, ये नैचर कॉल है." शमिता ने मजाक में उनसे पूछा, "तुम यहां पे सुसु, खाना, सोने के लिए ही आए हो?" राकेश ने उनसे कहा, "जाना था तो जाउंगा नहीं मैं? सब तो जा रहे थे." शमिता ने जोर देकर कहा कि उन्हें टास्क के बीच में नहीं जाना चाहिए था.
ब्लैडर पर कंट्रोल रखो
शमिता फिर राकेश को कहती हैं कि एक 'संचालक' के रूप में छोड़ना उनके लिए सही नहीं था. उन्होंने कहा,"अपने पेशाब पर नियंत्रण रखें, ***** डायपर पहनें!" और इसेक जवाब में राकेश कहते हैं,"काश उनके पास एक डायपर होता, मैं इसे पहनता. बिग बॉस, प्लीज मुझे डायपर भेजो,"
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan: माहिका शर्मा बोलीं- तालिबानियों को राखी बांधकर उन्हें औरतों की इज्जत करना सिखाऊंगी